Chhattisgarh

लूट और अपहरण की झूठी साजिश

कोरबा: छ्त्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक युवक के घर में लूट और ब्लेड से हमला कर उसका अपहरण करने का मामला सामने आया था, जो कि झूठी निकली।

युवक ने खुद अपने घर में लूट और अपने अपहरण की झूठी साजिश रची थी। पुलिस इस मामले में युवक से पूछताछ कर रही है और जल्द की कोई कार्रवाई देखने को मिल सकती है।

यह पूरा मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र की है। जहां रहने वाले देवेश सिंह ने 10 अक्टूबर को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसपर ब्लेड से हमला कर घर में लूटपाट की गई है। इस मामले में नया मोड़ तब आया, जब युवक ने 12 अक्टूबर को थाने पहुंचर यह शिकायत दर्ज कराई कि आरोपियों ने उसे चार पहिया वाहन में ले जाकर उसके साथ मारपीट की।

युवक की इस शिकायत के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरु की। पुलिस ने इस दौरान 24 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले और आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरु की। लेकिन युवक के साथ ऐसी घटना घटने की कोई भी पुष्टी नहीं हुई। जब शक के आधार पर पुलिस ने युवक को टारगेट कर जांच की तो पता चला कि उसने खुद ही दुकान से ब्लेड खरीदी थी।

साथ ही युवक ने दोनों घटनाओं में खुद को ही चोट पहुंचाई थी, ताकि इसे लूट और अपहरण का रूप दिया जा सके। लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया। जांच में लूट और अपहरण की दोनों कहानी झूठी निकली। बताया जा रहा है कि युवक ने पैसों के चलते यह झूठी कहानी रची थी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Back to top button
close