Bilaspur
किसानी के दौरान हादसा..ट्रैक्टर पलटने किसान ड्रायवर की मौत…मर्ग कायक कर पुलिस ने शव बरामद कर भेजा अस्पताल
मेढ़ पर चढने के बाद ट्रैक्टर पलहटने से ड्रायवर की मौत

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)—खेत में किसानी के दौरान ट्रैक्टर पलटने और चपेट में आने से ड्रायवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है। जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई कर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पुलिस के अनुसार मृतक चालक का नाम रमाकान्त साहू है।
पुलिस के अनुसार परसाकापा निवासी रमाकान्त साहू ट्रैक्टर के साथ किसानी करने अपने खेत गया। घर से निकलने से पहले रमाकान्त ने घर वालों को बताया कि आज पानी नहीं बरस रहा है। इसलिए खेत की जुताई करने जा रहा है। इसके बाद रमाकान्त साहू ट्रैक्टर लेकर सीधे खेत पहुंचा। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मेढ़ पर चढ़ गया। यकायक अनियंत्रित ट्रैक्टर के चारो पहिए आसमान की तरफ हो गए। चालक रमाकान्त साहू ट्रैक्टर के नीचे आ गया।
ट्रैक्टर के नीचे आने के बाद रमाकान्त साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जानकारी के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। पंचनाम कार्रवाई कर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पातल के हवाले कर दिया है।