Big newsbureaucratsMadhya Pradesh

OPS की मांग को लेकर एक अप्रैल को प्रदर्शन

भोपाल  ।ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर देश भर के कर्मचारी बीते कई समय से आंदोलन कर रहे हैं इसी कड़ी में (NMOPS) नेशनल मूवमेट ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय आवाहन पर देश के प्रधान मंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पर जिला कलेक्टर भोपाल को NMOPS भोपाल के पदाधिकारियों की ओर से ज्ञापन सौंपा जायेगा।

प्रेस नोट माध्यम से NMOPS के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी हीरानंद नरवरिया ने बताया कि एनपीएस और यूपीएस के विरोध में एक अप्रैल को काला दिवस के उपलक्ष मे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय भोपाल में समय दोपहर डेढ़ बजे हम ओल्ड पेंशन लागू करने की मांग को लेकर ज्ञापन देने वाले हैं।

शिक्षक कर्मचारियों अधिक से अधिक उपस्थित रहने की अपील करते हुए संरक्षक श्याम सुंदर शर्मा , अनिल बाजपेई, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी हीरानंद नरवरिया ,सुरसरि प्रसाद पटेल जिला अध्यक्ष, भोपाल माखन सिंह परमार कार्यवाहक अध्यक्ष भोपाल, श्रीमती सरोज सिंह उपाध्यक्ष, वरिष्ठ सलाहकार हीरालाल सैनी, मोहम्मद कादिर, जय सिंह पटेल महासचिव जिला भोपाल रामलाल सेन कोषाध्यक्ष जिला भोपाल, विभागीय अध्यक्ष:-आरके शर्मा गोपाल बंजारी शैलेंद्र यादव गुलशन पर लानी अंसार अली संतराम, रामा -राव ,अहिरवार आरसी मालवीय, रमेश सिंह , अनीश खान, राजबहादुर सिंह,मयंक दुबे , कमलेश पटवा संजय सक्सेना श्रीमती शबनम खान श्रीमती सावित्री सिंह श्रीमती शर्मा, आई टी सेल प्रभारी मनोज सेन इस मूवमेंट को सफल बनाने की अपील की है।

Back to top button
close