BilaspurChhattisgarh

ढाबा संचालकों के ठिकानों पर संयुक्त टीम का धावा…8 घरेलु सिलेन्डर बरामद…दोनो संचालकों के खिलाफ दर्ज हुआ अपराध

घरेलु सिलेन्डर का व्यवसायिक उपयोग करते पकड़ाए संचालक

बिलासपुर— कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम बिल्हा ने क्षेत्र में संचालित ढाबों में धावा बोला। एसडीएम टीम ने घरेलु सिलेन्डर के अवैध उपयोग करते पाए जाने पर ढाबा संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम ने टीम को अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वाले ढाबा संचालकों के खिलाफ कठोर कदम उठाने का आदेश भी दिया।
एसडीएम बिल्हा ने टीम के साथ  पेंड्राडीह बायपास स्थित ढाबों मे औचक धावा बोला। टीम मे शामिल राजस्व विभाग, एनएचआई और फूड विभाग की टीम ने इस दौरान अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वाले ढाबा संचालकों को हरकतों से बाज आने को कहा। छापामार कार्रवाई के दौरान टीम ने सीजी 10 ढाबा संचालक राकेश शर्मा के खिलाफ अपराध भी कायम किया।
टीम ने ढाबा से 4  घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग करते हुए पकड़ा। इसके अलावा राज भोजनालय संचालक कृष्ण कुमार कौशिक के ठिकाने से 4  घरेलू सिलेंडर बरामद किया। टीम ने दोनों ढाबा संचालकों के खिलाफ खाद्य अधिनियम के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है।
Back to top button
casibomultrabet girişbets10 girişgrandpashabet girişholiganbet girişvaycasino girişjojobetholiganbet girişcasibomcasibom giriş