CG NEWS:सूरजपुर: डीआईजी/एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने किया जनरल परेड का निरीक्षण, उत्कृष्ट पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत

CG NEWS: सूरजपुर पुलिस लाइन में शुक्रवार को डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने जनरल परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों और जवानों की वेशभूषा, अनुशासन और ड्रिल की बारीकी से जांच की, इस परेड का नेतृत्व परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी और टूआईसी थाना प्रभारी चंदौरा प्रदीप सिदार ने किया, जिनके नेतृत्व में परेड टीम ने डीआईजी/एसएसपी को सलामी दी।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी/एसएसपी ने खराब टर्न आउट वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सजा दी, वहीं उत्कृष्ट वेशभूषा और अनुशासन प्रदर्शित करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया। परेड के बाद श्री ठाकुर ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, नियमित परेड से शारीरिक फिटनेस बनी रहती है। प्रत्येक अधिकारी और जवान को परेड करना और करवाना आना चाहिए। यह न केवल आत्मविश्वास बढ़ाता है, बल्कि नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करता है।
जिला पुलिस कप्तान ने पुलिस जवानों के साथ उनकी पारिवारिक और विभागीय समस्याओं पर चर्चा की और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस. पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी रितेश चौधरी, अनूप एक्का, एसडीओपी प्रेमनगर नरेंद्र सिंह पुजारी, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, डीएसपी महालक्ष्मी कुलदीप, जिले के विभिन्न थाना-चौकी प्रभारी और पुलिस के अन्य अधिकारी-जवान उपस्थित रहे।
यह आयोजन पुलिस बल के अनुशासन, शारीरिक दक्षता और नेतृत्व कौशल को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।