Chhattisgarh

CG NEWS:महादेव सट्टा मामला: जयपुर के होटल में ED का छापा, कारोबारी दूल्हा फेरे लेकर भागा, 3 गिरफ्तार

CG NEWS:जयपुर/रायपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव सट्टा मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात जयपुर के होटल फेयर माउंट में छापा मारा। इस दौरान मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कारोबारी सौरभ आहूजा की शादी चल रही थी। ED के आने की भनक लगते ही कारोबारी सौरभ आहूजा सात फेरे लेकर दुल्हन के कमरे में गया और वहीं से फरार हो गया। पुलिस ने होटल से तीन लोगों को हिरासत में लिया है
मनी लॉन्ड्रिंग और आहूजा का कनेक्शन: ED को महादेव सट्टा की जांच के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग में कारोबारी सौरभ आहूजा का सीधा लिंक मिला है। सूत्रों के अनुसार, सौरभ को हवाला के माध्यम से मोटी रकम मिली थी। सौरभ का संबंध भोपाल के ट्रैवल कारोबारी धीरज आहूजा और विशाल आहूजा से है। ED ने धीरज और विशाल दोनों को इस मामले में आरोपी बनाया है
दुबई से महादेव सट्टा प्रमोटरों का लिंक है। धीरज आहूजा और विशाल आहूजा का कनेक्शन दुबई में बैठे महादेव सट्टा के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल से है। जानकारी के अनुसार, सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने ही सौरभ आहूजा की शादी में जाने वालों के लिए दुबई के टिकट और होटल में रहने की व्यवस्था की थी। इन व्यवस्थाओं के लिए हवाला के माध्यम से ही पेमेंट हुआ था
 सट्टेबाजी मामले में ED ने इससे पहले 16 अप्रैल को जयपुर में ड्राई फ्रूट व्यापारी भरत दाधीच के ठिकानों पर भी छापा मारा था। दाधीच के सोडाला स्थित एप्पल रेजिडेंसी में भी जांच की गई थी
महादेव सट्टा मामले में ED ने अब तक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सिपाही भीम सिंह यादव, अर्जुन, कारोबारी सतीश चंद्राकर, अनिल दम्मानी, सुनील दम्मानी, असीम दास और अमित अग्रवाल शामिल हैं
इसके अतिरिक्त, महादेव सट्टा के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, शुभम सोनी और अतुल अग्रवाल सहित 13 लोगों के खिलाफ फरवरी में फरारी का परिवाद पेश किया गया है, क्योंकि ये सभी अभी भी फरार हैं
Back to top button
close