जेडी के विरोध में सभी संगठन हुए लामबंद,केशकाल में विधायक नीलकंठ टेकाम को सौंपा ज्ञापन

कोंडागांव।संयुक्त संचालक (शिक्षा) बस्तर संभाग इन दिनों संभाग सहित सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट में अपने तानाशाही रवैए के कारण सुर्खियों में है।
उनके द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं को सार्वजनिक तौर पर धमकाने, डेल में बीएड डीएड-बीएड के तर्ज पर लेशनप्लान, पूर्वज्ञान, कक्षा कार्य, गृहकार्य के लिए, मध्यान्ह भोजन के नाम पर सीधे निलम्बित सहित कार्यालय में शिक्षक के साथ एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय घटना घटी।
जिसने न केवल शिक्षकों की गरिमा को आहत किया, बल्कि एक अफसर की संकीर्ण मानसिकता और तानाशाही सोच को भी उजागर कर दिया।
माध्यमिक शाला मचली के शिक्षक प्रकाश नेताम जब अपने स्पष्टीकरण देने संयुक्त संचालक कार्यालय पहुँचे, तो वे शालीन सफेद शर्ट और काले जींस पैंट हुए थे। अपने खिलाफ किए गए कार्यवाही से सहमें शिक्षक प्रकाश नेताम साफ-सुथरे, साधारण और मर्यादित पहनावे में था, लेकिन अफसोस, अफसर की दृष्टि काम से ज़्यादा कपड़ों पर थी।
संयुक्त संचालक, जिन्हें शिक्षक का स्पष्टीकरण सुनना था, उन्होंने शिक्षक के पहनावे पर आपत्ति जताते हुए उन्हें यह कहते हुए कार्यालय से बाहर निकाल दिया कि “मेरे ऑफिस में जींस पैंट नहीं चलता।”
जबकि उसी कार्यालय के अधिकांश अधिकारी कर्मचारी जिंस पहनते है जिनके साथ वे आफिस में फोटो खिंचवाई है। क्या अब सरकारी कार्यालयों में योग्यता से ज़्यादा यूनिफॉर्म की जांच होगी?
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि बस्तर जेडी तानाशाह बनते जा रहे है, शिक्षक के लिए उनकी टिप्पड़ी से प्रदेश के शिक्षकों में गुस्सा है, वे स्वयं भी कार्यालय व फील्ड में टी शर्ट पहनते है, उनका स्टाफ भी कार्यालय में जीन्स पहनते है, फिर वे कैसे किसी को ऐसे लापरवाहीपूर्ण व्यवहार करते है?
उन्होंने बताया कि शिक्षकों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी एवं अशोभनीय व्यवहार को लेकर शिक्षक सांझा मंच के बैनर तले विभिन्न शिक्षक संगठनों ने विरोध का विगुल फूंक दिया है।
केशकाल विधायक मान. नीलकंठ टेकाम को संयुक्त संचालक (शिक्षा) बस्तर संभाग के खिलाफ कार्यवाही करने एवं हटाने को लेकर बड़ी संख्या में संगठन पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा।
भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सेवक राम नेताम को कोण्डागांव प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय कोण्डागांव में जिला पदाधिकारियों ने मुलाकात कर जेडी के आंतक एवं सोशल मीडिया में शिक्षकों के अपमानित करने के पोस्ट की जानकारी देते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग की।
शासन प्रशासन द्वारा दीपावली अवकाश तक कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में संभाग सहित प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन की कार्यवाही सभी संगठन एकजूट होकर करेंगे।