बाबा साहेब की जयंति पर प्रभात फेरी…एनडीपीसी में शुरू हुआ अग्निशमन पखवाड़ा…हादसों को किया याद..बताया महत्व
एनटीपीसी सीपत ने 14 से 20 अप्रैल के बीच राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह

बिलासपुर—– केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अग्निशमन शाखा इकाई एनटीपीसी सीपत ने 14 से 20 अप्रैल के बीच एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें” की थीम पर राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुूख्य अतिथि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल असिस्टेंट कमांडेंट राजकुमार की उपस्थिति में मुख्य अतिथि अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), अन्य सभी महाप्रबंधक की उपस्थिति मे किया गया। इस दौरान सभी अतिथियों ने बाबा साहेब अंबेडकर 134 वीं जयंति पर दिल से याद किया। राष्ट्र को दिए गए उनके योगदान पर प्रकाश भी डाला।
अग्नि सुरक्षित भारत को करें प्रज्वलित
अतिथियों ने बताया कि अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर 1944 में बाम्बे डाकयार्ड की भीषण अग्नि दुर्घटना को याद किया। साथ ही समय समय पर होने वाले हादसों पर प्रकाश डाला। इसके अलावा देश भर में प्रत्येक वर्ष होने वाली अग्नि दुर्घटना में प्राणों को न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को नम आंखों से नमन् किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), आलोक कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक (आरएलआई एवं बीई) ब्रज राज रथ, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), जय प्रकाश सत्यकाम, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), सत्यजीत भट्टाचार्य, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा), केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल असिस्टेंट कमांडेंट राजकुमार और अन्य अन्य अधिकारीगणों ने शहीद स्मारक पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। अनिल शंकर शरण,ने सभी को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई ।