Weather update: इन राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट, जानिए देशभर का Weather Update

Weather update। राजधानी में रहने वालों के लिए रोज की रोज बढ़ती जा रही धूप परेशानियां बढ़ा रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारत के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश, बिहार, Chhattisgarh, ओडिशा, झारखंड, बंगाल, गुजरात सहित 17 राज्यों में बारिश का अलर्ट है. वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान में अगले तीन दिनों तक पारा चढ़ने वाला हैं. मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिनों में यहां पर जोरदार गर्मी पड़ने वाली हैं.
राजस्थान में फिर से हीटवेव चलने लगी है। अधिकतम तापमान 40 के पार पहुंच गया है। बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़ जैसे जिलों में अभी से गर्मी परेशान करने लगी है। उधर, मौसम विभाग ने 26 मार्च को बदलाव के संकेत दिए हैं। प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे कुछ इलाकों में मामूली बारिश होने की सम्भावना है। इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
रविवार (23 मार्च) को प्रदेश के अधिकतम तापमान में एक से 3.6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद बाड़मेर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। इससे तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र ने राजस्थान में अगले दो दिन उत्तर-पूर्वी हवा के असर से तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव होने की और आसमान साफ रहने की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकांश शहरों का अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हो सकता है। रात के तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है।
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक ने बताया- 26 मार्च को कुछ इलाकों में मामूली बारिश हो सकती है। इससे न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट के आसार हैं।
IMD ने रविवार (23 मार्च) को कई राज्यों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और केरल में भारी बारिश का अनुमान है. हरियाणा में तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. यहां पर दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ती जा रही है.