Chhattisgarh

ब्लैकमेलिंग की कीमत: न्यायिक हिरासत में महिला आरोपी …अश्लील वीडियो बनाकर मांगे थे 5 लाख रुपये”

भिलाई…पुरानी भिलाई पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग केस का पर्दाफाश करते हुए महिला आरोपी रजनी यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी पर एक निजी सुरक्षा गार्ड को नशीली चीज़ खिला कर अश्लील वीडियो बनाने और फिर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने का संगीन आरोप है।

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तवर ने जानकारी दी कि पीड़ित युवक एक सिक्योरिटी गार्ड है। कंपनी द्वारा दिए गए मकान में अकेले रहता था। आरोपी महिला रजनी यादव, जो तलाकशुदा है, उसी मोहल्ले में रहती थी और अक्सर पीड़ित के घर आती-जाती थी।

एक दिन उसने पीड़ित को नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया और उसका अश्लील वीडियो और फोटो मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिए। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की मांग की गई।

डर के मारे पीड़ित ने नौकरी छोड़ दी, मकान खाली कर दिया और गांव भाग गया। लेकिन रजनी यादव लगातार कॉल कर पैसे मांगती रही। मजबूरी में पीड़ित ने अपने पिता की ज़मीन गिरवी रखकर 3 लाख रुपये आरोपी को  दिए। जब महिला ने शेष रकम के लिए दबाव बढ़ाया, तब  युवक ने पुरानी भिलाई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया।

पुलिस ने बीएनएस की धारा 308(2), 351(2) बीएनएस के तह मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। सबूतों के आधार पर महिला को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन जब्त किया गया।

अभियुक्ता का आपराधिक रिकॉर्ड

रजनी यादव मूलतः घंटाघर चौक, थाना पवई, जिला पन्ना की रहने वाली है। फिलहाल वह सीएसपीटीसीएल कॉलोनी, भिलाई में निवास कर रही थी। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि थाना जामुल, जिला दुर्ग में भी उस पर एक और गंभीर मामला दर्ज है।  जिसमें धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) के तहत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत हो चुका है।

फिलहाल स्थिति

रजनी यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य संभावित पीड़ितों के बारे में भी पड़ताल की जा रही है।

 

Back to top button
close