Bilaspur

घोरामार में अतिक्रमण पर प्रशासन का करारा वार… शासकीय भूमि से हटाये गये 10 कब्जाधारी

बिलासपुर,…जिले के तखतपुर तहसील अंतर्गत ग्राम घोरामार में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा कदम उठाया है। कलेक्टर के निर्देश एवं अनुविभागीय राजस्व अधिकारी तखतपुर के मार्गदर्शन में तहसीलदार तखतपुर पंकज सिंह के नेतृत्व में 10 अतिक्रमणकारियों को शासकीय भूमि से बेदखल कर भूमि को अतिक्रमणमुक्त किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम घोरामार में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होने पर तहसीलदार  सिंह ने हल्का पटवारी के माध्यम से तत्काल जांच कराई। जांच में 10 लोगों को शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा पाया गया। सभी के विरुद्ध न्यायालय में अतिक्रमण प्रकरण दर्ज कर जवाब तलब किया गया। जवाबों की समीक्षा उपरांत आरोप प्रमाणित पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध अतिक्रमित भूमि से तत्काल बेदखली का आदेश पारित किया गया।

निर्देशों के अनुपालन में 18 जुलाई की सुबह 11 बजे से कार्यवाही प्रारंभ की गई, जिसमें राजस्व निरीक्षक बेलपान, हल्का पटवारी व स्थानीय अमले की उपस्थिति में शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त कुछ लोगों द्वारा भविष्य में कब्जे की नियत से डाली गई मिट्टी को भी समतलीकरण कर साफ किया गया।

तहसीलदार पंकज सिंह ने इस दौरान ग्रामीणों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण न केवल कानून के विरुद्ध है, बल्कि यह जनहित को भी क्षति पहुंचाता है। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार का बेजा कब्जा न करें और शासकीय संपत्ति की रक्षा में प्रशासन का सहयोग करें।

Back to top button