Chhattisgarh

CG NEWS:खराब सड़कों के खिलाफ चक्का जाम कर मंत्री का काफिला रोकने वाले 12 छात्र गिरफ्तार

CG NEWS:तखतपुर । बिलासपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे मार्ग की जर्जर हालत और लगातार हो रहे गड्ढों के कारण सड़क दुर्घटनाओं से नाराज छात्रों ने गुरूवार को तखतपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के काफिले को रोककर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। इस प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आंदोलन में शामिल 12 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस पार्टी ने छात्रों के खिलाफ दर्ज हुए अपराधों को भाजपा सरकार की “दमनकारी नीति” बताया है
नगर के छात्रों ने खराब सड़कों के कारण बन रहे गड्ढों को ठीक करने के लिए दो दिन पहले ही जन आंदोलन की चेतावनी दी थी। आज जब केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद लगभग 3 बजे मनियारी पुल के पास पहुँचे, तो छात्रों ने इसी आंदोलन के तहत मनियारी नदी पुल के ऊपर चक्का जाम किया हुआ था। केंद्रीय मंत्री का काफिला देखकर छात्र पुल के सामने खड़े हो गए और शासन के खिलाफ नारे बाजी करने लगे। पुलिस बल मौके पर मौजूद था, लेकिन छात्र अपनी जगह से नहीं हटे, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री की पायलटिंग गाड़ी वापस मुड़ गई और पूरा काफिला रूट बदलकर चला गया
तखतपुर मुंगेली मुख्य मार्ग पर मनियारी पुल के पास चक्का जाम करने वाले सभी 12 आरोपियों को तखतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) ने दिनांक 10.07.2025 को इन आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। उनके निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में तखतपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की
गिरफ्तार किए गए छात्रों के नाम और विवरण पुलिस द्वारा जारी किए गए हैं:
बादल निर्मलकर (18 साल 5 माह, 12वीं तक शिक्षित)
इंद्राज सिंह ठाकुर (19 साल, 12वीं तक शिक्षित)
विरेंद्र उर्फ वीरू ताम्रकार (24 साल, 5वीं तक शिक्षित)
राजू निर्मलकर (25 साल, 8वीं तक शिक्षित)
शैलेंद्र मानिकपुरी (20 साल, 10वीं तक शिक्षित)
करण गोस्वामी (18 वर्ष 5 माह, 9वीं तक शिक्षित)
दीनु सिंह ठाकुर (19 साल, 6वीं तक शिक्षित)
अभय क्षत्री (19 साल, 12वीं तक शिक्षित)
दीपक यादव (19 साल, 10वीं तक शिक्षित)
अमर निर्मलकर (20 साल, 10वीं तक शिक्षित)
जय दीप श्रीवास (18 साल 11 माह, 12वीं तक शिक्षित)
रवि श्रीवास (20 साल, बीए अंतिम तक शिक्षित)
पुलिस ने छात्रों के विरुद्ध 191, 126, 2 धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था और गिरफ्तार किया। बाद में, उन्हें पृथक से 170, 126, 135 (3) BNSS (भारतीय न्याय संहिता) के तहत कार्यपालक दण्डाधिकारी तखतपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है
छात्रों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किए जाने पर कांग्रेस पार्टी ने इसे भाजपा सरकार की दमनकारी नीति बताया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पाण्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार की यह नीति रही है कि वह आंदोलनकारियों और सच बोलने वालों को हमेशा दबाकर रखती है। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता आने वाले समय में इस दमनकारी सरकार को सबक सिखाएगी

Back to top button