Chhattisgarhcrime

CG NEWS:छत्तीसगढ़ में 8 साल बाद डॉक्टर दंपत्ति हत्याकांड का सनसनीख़ेज खुलासा: पत्थर मारकर एक साथ दो की जान लेने के आरोप में ड्राइवर गिरफ्तार

CG NEWS:कबीरधाम।करीब आठ साल पहले जिले में हुए दोहरे हत्याकांड परप से परदा आखिर उठ गया ।   सनसनीखेज डॉक्टर दंपत्ति हत्याकांड की गुत्थी सुलझाकरपुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी, डॉक्टर दंपत्ति के पूर्व ड्राइवर सत्यप्रकाश साहू को गिरफ्तार किया है। जिसने पत्थर मारकर दोनों को मौत की नींद सुला दिया था । एसपी धर्मेंद्र सिंह छवाई की ओर आजमाई गई टेक्निक  और सटीक जांच ने इस ब्लाइंड मर्डर केस की परतें खोलकर जिले में पसरे खौफ के सन्नाटे को तोड़ दिया है
रामनगर जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ. गणेश सूर्यवंशी और डॉ. उषा सूर्यवंशी की क्रूर हत्या का यह मामला अब तक अनसुलझा था। पुलिस जांच में सामने आया कि 3 अप्रैल 2017 की रात सत्यप्रकाश साहू ने डॉ. गणेश सूर्यवंशी से डेढ़ लाख रुपये के उधार को लेकर उनके घर पर मुलाकात की थी। बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि साहू ने पहले डॉ. उषा सूर्यवंशी पर हमला किया और पत्थर से उनका सिर कुचलकर हत्या कर दी। शोर सुनकर जब डॉ. गणेश वहां पहुंचे, तो साहू ने उसी तरह उन पर भी हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस जघन्य दोहरे हत्याकांड ने उस समय पूरे कबीरधाम को हिलाकर रख दिया था
इस हाई-प्रोफाइल केस को सुलझाने के लिए पिछले 8 वर्षों में कई आईपीएस अधिकारियों ने प्रयास किए, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। आरोपी सत्यप्रकाश साहू इस दौरान फरार रहा और पुलिस की पकड़ से बाहर था, यहां तक कि उसने कई बार दुर्ग में स्कार्फ पहनकर रेकी भी की थी। हालांकि, एसपी धर्मेंद्र सिंह छवाई की अगुवाई में की गई टेक्निकल एनालिसिस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस ने आखिरकार इस रहस्यमयी केस को सुलझा दिया
हिरासत में लेने के बाद सख्त पूछताछ में सत्यप्रकाश साहू टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि डॉक्टर दंपत्ति के बीच लंबे समय से अनबन थी और वे अलग-अलग कमरों में सोते थे, जिस कारण घटना के समय कोई भी एक-दूसरे की मदद नहीं कर सका। साहू ने लेन-देन के विवाद को ही हत्या का मुख्य कारण बताया है
इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए  रेंज के आईजी ने इनाम की घोषणा की थी। एसपी धर्मेंद्र सिंह छवाई की तकनीकी सूझबूझ और अथक मेहनत ने न केवल इस इनाम को हासिल करने में सफलता पाई, बल्कि जिले के सबसे चर्चित और जटिल मर्डर मिस्ट्री को सुलझाकर जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी जगाया है
पुलिस ने सत्यप्रकाश साहू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जांच में सीसीटीवी फुटेज, फोरेंसिक साक्ष्य और स्थानीय गवाहों के बयानों को भी शामिल किया गया है। एसपी छवाई ने कहा, “हमने इस केस को पूरी गंभीरता से लिया और तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर हत्यारे को पकड़ा। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उसे सख्त सजा मिले

Back to top button