Bilaspur

मनी म्यूल…आनलाइन ठगी का नया फण्डा..19 तिकड़मबाज गिरफ्तार…करोड़ों का ट्रांजेक्शन खुलासा..पुलिस ने किया खातों को फ्रीज

आपरेशन प्रहार में बड़ा खुलासा...97 लाख रूपयों को किया फ्रीज

बिलासपुर— जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने म्यूल अकाउन्ट के खिलाफ अभियान चलाकर लाखों करोड़ों की आनलाइन ठगी करने के जुर्म में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर पुलिस टीम ने आनलाइन ठगी करने वाले म्यूल खाता धारकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्रहार अभियान के दौरान दस टीम में शामिल करीब 100 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने  20 अलग अलग राज्यों के शहरों में धावा बोला। बैंक कर्मचारी समेत सिम बेचने वाले दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा संयुक्त टीम ने ऑनलाईन सायबर फ्रॉड के अवैध लेन-देन को सीज किया है। 
 बिलासागुड़ी में अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेन्द्र जायसवाल ने खुलासा किया पिछले कई दिनों से अलग अलग थाना पुलिस को म्यूल प्रक्रिया के तहत लाखों करोड़ों की आनलाइन ठगी की जानकारी मिली। मामले को गंभीरता से लेते हुए आईजी संजीव शुक्ला के निर्देश पर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने  “म्यूल अकाउंट” के खिलाफ आपरेशन प्रहार अभियान चलाने का आदेश दिया। पुलिस कप्तान के आदेश पर विभिन्न थानों से करीब 100 से अधिक काबिल पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की दस टीम का गठन किया गया। टीम ने  20 अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला। आपरेसन प्रहाक के दौरान टीम ने साइबर क्राईम पोर्टल में दर्ज म्यूल बैंक अकाउंट का पता लगाया। संदिग्ध्य बैंक खातो को चिन्हांकित किया । पीड़ितों की पहचान कर घटना के बारे में पता लगाया।  खातों से ट्रांजेक्शन समेत एक ही व्यक्ति के अधिक बैंक अकाउंट को भी खंगाला। साइबर अपराध को अंजाम देने वाले आदतन बदमाशों का भी पता लगाया ।
करोड़ों का खाता फ्रीज.ट्रांजेक्शन का प्रमाण
  पुलिस टीम ने छानबीन के दौरान “म्यूल अकाउंट” को चिन्हांकित किया। करीब 300 से अधिक की संख्या में दिल्ली, अलवर राजस्थान और अन्य स्थानो पर सायबर ठगों को उपलब्ध कराये गये म्यूल बैंक अकाउंट और फर्जी सिम कार्ड जब्त किया। छानबीन के दौरान पुलिस ने अलग अलग बैंक में करीब 3 करोड रूपयों. का अवैध ट्रांजेक्शन का भी पता लगाया।
पीड़ितो को लौटाया जाएगा फ्रीज रूपया
      पुलिस टीम ने फर्जी सिम कार्ड बेचने वालों के अलावा  कोटक महिन्द्रा और एक्सिस बैंक कर्मचारी समेत सैकड़ों संदेहियों को पूछताछ के लिए तलब किया। 19 म्यूल अकाउन्ट धारकों और ठगी में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा  पुलिस टीम ने म्यूल अकाउंट में फर्जीवाड़ा कर जमा करीब एक करोड़ रूपयों को फ्रीज किया है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने बताया कि आरोपियों के खातों में फ्रीज रूपयों को अलग अलग राज्यों के पीड़ितों को लौटाया जाएगा।
क्या होता है ’’मनी म्यूल’’:-* 
राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि ’मनी म्यूल’’ उस व्यक्ति को कहते है जिसके बैंक अकाउंट, डिजिटल वॉलेट या अन्य वित्तीय माध्यमों का उपयोग साइबर अपराधी करते हैं। खाते में ठगी का रकम एक जगह से दूसरे के खाते में ट्रांसफर करते हैं। ’मनी म्यूल’’ बनना गंभीर अपराध है।  खातादारक  खाते को सर्विस चार्ज के बदले बेचता है। संभव है किसी को उपयोग करने के लिए देता है। जानबूझकर या अनजाने में भी यदि ठग खाता का उपयोग करता है… तो इसे दण्नीय अपराध माना जाता है। ठग कहीं से किसी का रकम ट्रांसफर करवाता है। बाद में रकम निकाल भी लेता है। अंजान खाताधारक को लगता है की किसी स्कीम के तहत इनाम या निवेश में मुनाफा होने के कारण रूपया खाता में जमा हुआ है। जबकि वह लालच में ना केवल ठगी का शिकार होता है। बल्कि अंजाने में आरोपी भी बन जाता है।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम पता ठिकाना
1) सत्यनारायण पटेलनिवासी ग्राम सेंदरी,आवासपारा, थाना कोनी, बिलासपुर ।
2) राकेश भेड़पाल  निवासी ग्राम सेंदरी भेड़पाल मोहल्ला, कोनी, बिलासपुर।
3) दुर्गेश केंवट सीताराम केंवट निवासी आवासपारा सेंदरी कोनी बिलासपुर ।
4) शिवशंकर यादव निवासी तारबाहर डीपूपारा गगन अपार्टमेंट. बिलासपुर ।
5) राजकुमार पाल निवासी ग्राम सेंदरी, थाना कोनी, जिला बिलासपुर।
6) नंदकुमार केंवट निवासी ग्राम इटवा पाली, थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर ।
7) दीपेश कुनार निर्मलकर निवासी तारबाहर नगीना मस्जिद के पास, बिलासपुर ।
8). सुरेश सिंह निवासी सेंदरी हाई स्कुल के पास थाना कोनी, जिला बिलासपुर ।
9) शेखर चतुर्थी निवासी कोटा थाना कोटा हाल मुकाम शुभम विहार बिलासपुर।
10) रोशन कुमार साहू निवासी लिमतरा थाना सक्ती हालमुकाम अज्ञेय नगर बिलासपुर।
11) कुनाल मंडावी निवासी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली जिला बलौदाबजार।
12) प्रथम सोनी निवासी पुरानी बस्ती करगीरोड कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर ।
13) दिपांशु साहू निवासी कोटा श्राना कोटा जिला बिलासपुर ।
14) अमन तिवारी निवासी वार्ड क्रमांक 10 कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर ।
15) रामलाल यादव निवासी ग्राम खैरा थाना मस्तूरी बिलासपुर ।
16) अमित पाल निवासी ग्राम खैरा जयरामनगर थाना मस्तूरी बिलासपुर ।
17) अब्दुल रशिंद निवासी वार्ड के 26 तालापारा सिविल लाईन जिला बिलासपुर ।
18) मुख्तार खान निवासी तालापारा महामाया मंदिर के पास सिविल लाईन बिलासपुर।
19) गुज्जला जगदीश कुमार निवासी हेमूनगर कल्यूरी स्कूल के पास बिलासपुर ।

Back to top button