Big news
रेत माफियों के खिलाफ कांग्रेस का मोर्चा..जिला अध्यक्ष ने किया जल सत्याग्रह का एलान..कहा…दबंगों ने किया जीना मुश्किल
जिला कांग्रेस का एलान...पाटबाबा घाट पर करेंगे जल सत्याग्रह

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर-.-जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष ने बेलगाम रेत माफियों के खिलाफ जंग का एलान किया है। विजय केशरवानी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि रेत माफियों ने शहर के मध्य से बहने वाली अरपा नदी की छाती को छलनी कर दिया है। लगातार प्रयास के बाद भी रेत माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। कार्रवाई तो हो रही है लेकिन रेत माफियों पर इसका कोई असर होता नहीं दिखायी दे रहा है। जाहिर सी बात है कि रेत माफियों और प्रशासन की मिलीभगत है। जिला कांग्रेस कमेटी ने फैसला किया है कि अवैध उत्खनन, भंडारण और रेत की बढ़ती कीमत के खिलाफ मंगला स्थित पाटाबाबा घाट पर दोपहर तीन बजे जल सत्याग्रह करेंगे। इस दौरान प्रशासनिक लचर व्यवस्था और माफियों की मनमानी का विरोध करेंगे।–
जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि अवैध उत्खनन,भण्डारण और रेत की कीमतों में बेतहाशा बृद्धि से आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने जनता की मांग पर अरपा नदी के “मंगला स्थित पाट बाबा घाट में दोपहर तीन बजे जल सत्याग्रह का एलान किया है। जल सत्याग्रह के दौरान राज्य और जिला प्रशासन से रेत माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे। साथ ही रेत की बढ़ती कीमत का विरोध भी करेंगे।
विजय ने कहा कि रेत के अवैध उत्खखनन और भण्डारण पर अंकुश नहीं लगाया गया तो जिला कांग्रेस कमेटी सीधी कार्रवाई के लिए तैयार है। पार्टी ने फैसला किया है कि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशासन को अब अवैध भण्डार का पता ठिकाना बताएंगे। विजय ने आरोप लगाया कि रेत माफियों ने पर्यावरण संरक्षण नियम निर्देशों को पैरों तले रौंदकर रख दिया है। बलरामपुर में माफिया के इशारे पर कांस्टेबल को ट्रैक्टर से रौंदकर मारा डाला गया। राजनांदगांव में दो गुटों के बीच रेत को लेकर गोली बारी हुई। रेत को लेकर हिंसा की आग धीरे धीरे प्रदेश के कोने कोने तक पहंच गयी है। आए दिन रेत को लेकर प्रदेश के कोने कोने में बवाल मचा है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बिलासपुर जिले में भी रेत माफियाओं का आतंक तेजी फल फूल रहा है। लोग शिकायत करने से बच रहे हैं। यही कारण है कि रेत की कीमत सरकार के बजाय माफिया तय कर रहे हैं। 15 जून से रेत उत्खनन पर रोक है। बावजूद इसके प्रशासन में बैठे अधिकारियों के इशारे पर रेत की अधाधूुंध उत्खनन जारी है। प्रतिबंध के बावजूद रेत माफिया पूरी रात बड़ी बड़ी मशीनों से अरपा की छाती छलनी करने बाज नहीं आ रहे हैं। और जनता से मनमानी वसूली भी कर रहे हैं।
अवैध उत्खनन के खिलाफ जल सत्याग्रह
विजय केशरवानी ने बताया कि रेत माफियों पर अंकुश लगाया जाना बहुत जरूरी है। बावजूद इसके जिला प्रशासन रेत माफियों पर अंकुश लगाने में असफल साबित हुआ है। रेत माफियों और जिला प्रशासन की ढुलमुल रवैया के खिलाफ अरपा को बचाने के लिए मंगला स्थित पाटबाबा घाट पर दोपहर तीन बजे जल सत्याग्रह करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता शासन प्रशासन को आइना भी दिखाएंगे।