crimeindia

Indore Couple Missing Case: इंदौर के कारोबारी की हत्या ‘लव ट्रायंगल’ का नतीजा, पत्नी मुख्य आरोपी; पांचवां संदिग्ध यूपी से पकड़ाया

Indore Couple Missing Case: इंदौर/शिलॉन्ग, 9 जून 2025: मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हुई हत्या और उसके बाद लापता हुई उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

17 दिन बाद सोनम यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली हैं, जिसके बाद मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने इसे ‘लव ट्रायंगल’ का मामला बताया है। उन्होंने पुष्टि की है कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के लिए भाड़े के हत्यारों को नियुक्त किया गया था।

मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने इस मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा, “यह स्पष्ट रूप से एक लव ट्रायंगल का मामला है और मुख्य आरोपी ने जघन्य अपराध को अंजाम देने के लिए भाड़े के हत्यारों को नियुक्त किया था।” उन्होंने सात दिनों में इस मामले को सुलझाने के लिए विशेष जांच दल (SIT) को बधाई भी दी।

मामले में अब तक चार आरोपी सामने आए हैं, जिनमें सोनम रघुवंशी को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। अन्य आरोपी भाड़े के हत्यारे हैं, जिनकी पहचान विशाल सिंह चौहान, राज सिंह और आनंद कुर्मी के रूप में हुई है।

ये सभी आरोपी इंदौर के ही निवासी हैं। पॉल लिंगदोह ने मेघालय पुलिस की क्षमता पर जोर देते हुए कहा कि हमने साबित कर दिया है कि हमारे पास एक सक्षम पुलिस बल है जो इस मामले को सुलझाने में सक्षम है।

उन्होंने पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय पर्यटन समुदाय के साथ संपर्क बनाए रखने का भी आश्वासन दिया।

राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए शिलॉन्ग के लिए रवाना हुए थे।

पहले उन्होंने गुवाहाटी में मां कामाख्या के दर्शन किए और फिर 23 मई को मेघालय के शिलॉन्ग पहुंचे। शुरुआत में परिवार का उनसे संपर्क बना रहा, लेकिन बाद में उनसे बात होनी बंद हो गई। जिस जगह से वे दोनों लापता हुए थे, सोनम उस जगह से करीब 1100 किलोमीटर दूर गाजीपुर में मिली हैं।

ललितपुर से पकड़ाया पांचवां संदिग्ध आकाश

इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय पुलिस ने अब यूपी के ललितपुर से भी एक युवक को गिरफ्तार किया है। रविवार रात शिलॉन्ग पुलिस ने ललितपुर के कोतवाली महरौनी के दिगवार गांव में छापेमारी की और आकाश लोधी (18) को हिरासत में लिया।

पड़ोसियों ने बताया कि आकाश अपने पिता राघवेंद्र लोधी के साथ इंदौर में रहता है और वह रविवार की शाम ही गांव पहुंचा था। इस गिरफ्तारी से मामले में और खुलासे होने की उम्मी नद है।

Back to top button