BilaspurChhattisgarh
छेड़छाड़ .करने वालों को सीधी चेतावनी..कप्तान ने दिया वेन्डरों पर कार्रवाई का आदेश…वाहनों को करें कोर्ट के हवाले
वाहन प्लेट और नम्बरों से छेड़छाड़ करने वालों पर कार्रवाई

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—वाहनों में मानक के खिलाफ नम्बर और प्लेट लगाने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा। वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। यह बातें पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने अभियान के पहले दिन यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान कही। पुलिस कप्तान ने बताया कि गैर विधिमान्य तरीके से नंबर प्लेट लिखने वाले वेंडर के खिलाफ भी कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस कप्तान रामगोपाल करियारे की अगुवाई में मानक के खिलाफ नम्बर और प्लेट लगाकर चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। वाहनों को न्यायालय के हवाले किया जा रहा है।
यातायात पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि दुपहिया वाहन चालक वाहन के नम्बर प्लेट में स्टीकर लगाकर राइडिंग कर रहे हैं। वाहनों के आगे या पीछे नम्बर प्लेट या तो खाली हैं या फिर नम्बर नहीं नहीं लिखा गया है। इसके अलावा नंबर प्लेट में नंबरों से छेड़छाड़ कर लिखाया गया है। कुछ नंबरों में स्टीकर चिपका कर सही नंबर को छुपाना भी पाया गया है। जबकि ऐसा किया जाना मानक के खिलाफ है।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान रामगोपाल करियारे ने बताया कि वाहन चालक गैरजिम्मेदारी के साथ वाहन चलाने के अलावा यातायात नियमो की अनदेखी करने बाज नहीं आ रहे हैं। तमाम बातों को ध्यान में रखते पुलिस कप्तान के आदेश पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान वाहनों से स्टीकर निकलवाया जा रहा है। साथ ही नम्बर प्लेट सही कर मोटर व्हीकल एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विधिवत कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर नम्बर प्लेट पर कारीगरी या छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ पर सख्त कार्रवाई होगी।