BilaspurChhattisgarh

बदमाश बिल्डर की कारस्तानी…बेच दिया गार्डन..? कालोनीवासियों का जीना किया मुश्किल…पड़ोसी का पाप खुद कर रहे साफ

निगम प्रशासन ने कहा...जांच के साथ हटाएँगे अवैध कब्जा

बिलासपुर—पुराने एफसीआई गोदाम के पास यानी मंगला चौक स्थित 36 माल के बगल से एक बहुत ही खूबसूरत करीब 10-12 घरों की एक कालोनी है। कालोनी को संकट मोचन वाटिका के नाम से जाना जाता है। साल 1999 में एसआर साहू कन्स्ट्रक्शन ने नियम के अनुसार टीएनसी से इजाजत के बाद कालोनी बनाया। कालोनोवासियों को शर्तों के अनुसार एक सुन्दर गार्डन भी दिया। बाद में जानकारी मिली कि गार्डन को बिल्डर ने पड़ोसी बिल्डर को रास्ता के लिए  बेच दिया है। पड़ोसी बिल्डर ने अब कालोनीबासियों का जीना मुश्किल कर दिया है। कालोनी के बीच से बड़े बड़े वाहन निकलने से नालियों पर बनाए गए कल्वर्ट तहस नहस हो गया है। कालोनी वासियों ने अब मोर्चा खोलने का मन बना लिया है। कालोनी के वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि पानी सिर से ऊपर आ गया है. । अब हम सब मिलकर निगम कमिश्नर के सामने अपनी शिकायतो को रखेंगे। साथ ही गार्डन को बिल्डर की गिरफ्त से मुक्त भी कराएँगे। बात नहीं बनी तो अनशन भी करेंगे।

36 माल के बगल से बहुत पुरानी कालोनी संकट मोचन वाटिका स्थित है। कालोनी का विकास एसआर कन्स्ट्रक्शन की मालकिन उषा साहू ने किया है। कालोनी का विकास टीएनसी के दिशा निर्देश के अनुसार किया । लेकिन जानकारी मिलने के बाद कि कालोनी का गार्डन बिल्डर ने पड़ोसी बिल्डर को बेच दिया है। पड़ोसी बिल्डर ने गार्डन के बीच से अपनी कालोनी के लिए रास्ता भी निकाल लिया है। जानकारी के बाद  कालोनीवासियों का गुस्सा अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। 

संकटमोचन वाटिका के लोगों ने बताया कि आरटीआई से जानकारी मिली है कि गार्डन की जमीन अभी भी निगम प्रशासन का है। इसे ना तो बेचा गया है और ना ही किसी प्रकार का निर्माण ही किया गया है। बावजूद इसके गार्डन के बीच से सड़क निर्माण किया जाना नियम के खिलाफ है। 

 कालोनी वासियों के अनुसार छोटी सी कालोनी से पिछले कुछ समय से भारी वाहनों का आना जाना कुछ ज्यादा हो गया है। विरोध के बावजूद पड़ोसी बिल्डर की तानाशाही ने जीना मुश्किल कर दिया है। पड़ोसी बिल्डर ने बताया कि गार्डन की जमीन को खरीदा है। रही बात नाली,सड़क और कलवर्ट टूटने की तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है। मरम्मत का काम निगम प्रशासन का है।

 अतिक्रमणकारी बिल्डर से परेशान कालोनी वासी आज सुबह सुबह नाली साफ करते दिखाई दिए। वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि हमने निगम से शिकायत की है। देखते हैं कि कब एक्शन होता है। यहां नाली की सफाई भी हमें ही करनी पड़ती है। फिलहाल निगम एक्शन का इंतजार है। गार्डन से रास्ता बन्द नहीं होने पर हम कलेक्टर से गुहार लगाएंगे। जरूरत पड़ी तो रास्ता को ब्लाक करेंगे। अनशन भी करेंगे।

Back to top button