लुत्ती हादसे से सबक नहीं लिया प्रशासन.. ग्रामीणों की सूझबूझ टल गया खतरा..उपाध्यक्ष की फुर्ती से बचा बांध

बलरामपुर (पृथ्वी लाल केशरी)….जनपद पंचायत बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत संतोषी नगर के पिपराही गांव में पहाड़ी नाले के पानी को रोकने के लिए ग्रामीणों द्वारा पूर्व में बनाया गया अस्थायी बांध टूटने की कगार पर पहुंच गया। समय रहते सूचना और तत्परता ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।
ग्राम सरपंच प्रेमनी सिंह ने स्थिति गंभीर देख तत्काल नगर पालिका उपाध्यक्ष दिलीप सोनी को सूचित किया। सोनी ने तुरंत एसडीएम अभिषेक गुप्ता और नायब तहसीलदार रवि भोजवानी को जानकारी दी और घटनास्थल पर पहुंचने का आग्रह किया। अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों की मदद से बांध की मेड़ को मजबूती दी गई और टूटने से बचा लिया गया।
स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली, क्योंकि यदि बांध टूट जाता तो नीचे बसे गरीब परिवारों के घर उजड़ जाते। और किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल पानी में बह जाती।
गौरतलब है कि हाल ही में बलरामपुर जिले में प्रशासनिक लापरवाही के चलते लुत्ती बांध टूटने से सात मासूमों की मौत हो चुकी है और बड़ी मात्रा में फसल बर्बाद हुआ था। इसके बावजूद प्रशासनिक तंत्र का ढीला रवैया सवालों के घेरे में है।
फिलहाल तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए स्थायी समाधान की आवश्यकता है।