“लीव-इन में रह रहे छात्र ने लगाई फांसी – कमरे में ही मिली मौत, साथी थी पास में”

भिलाई…भिलाई के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक 26 वर्षीय एग्रीकल्चर के छात्र द्वारा अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की दुखद घटना सामने आई है। मृतक छात्र की पहचान इंद्रप्रीत सिंह सैनी के रूप में हुई है, जो PWD जगदलपुर में पदस्थ एक SDO का पुत्र बताया जा रहा है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इंद्रप्रीत स्मृति नगर क्षेत्र के कातुलबोड़ साईं नगर में अपनी महिला पार्टनर के साथ लीव-इन रिलेशन में रहकर पढ़ाई कर रहा था। घटना के वक्त उसकी पार्टनर घर में ही मौजूद थी और बाथरूम में थी, इसी दौरान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलने पर स्मृति नगर चौकी प्रभारी गुरविंदर सिंह गिल मौके पर पहुंचे और जांच प्रारंभ की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की महिला साथी से भी पूछताछ की जा रही है।
हालांकि आत्महत्या के कारणों का अब तक स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस तकनीकी साक्ष्य और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि छात्र किन परिस्थितियों में मानसिक दबाव में था।
घटना ने न सिर्फ मृतक के परिजनों को बल्कि पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। फिलहाल स्मृति नगर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।