nmdc recruitment-नवरत्न कंपनी में अप्रेंटिस के 179 पदों पर भर्ती, इंटरव्यू से होगा चयन – जानें डिटेल्स

nmdc recruitment/सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है, क्योंकि भारत सरकार के अधीन आने वाली नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम कंपनी NMDC लिमिटेड ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की घोषणा की है।
यह भर्ती विभिन्न ट्रेड्स के ट्रेड अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों के लिए की जा रही है, जिनका चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और आवश्यक योग्यता तथा दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू में शामिल हों।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 179 पदों को भरा जाना है, जिसमें ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 130, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 16 और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए 13 रिक्तियां शामिल हैं। ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।
वहीं ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए चार वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए तीन वर्षीय डिप्लोमा अनिवार्य है, जो मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, माइनिंग इंजीनियरिंग या मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट क्षेत्र से होना चाहिए।
ट्रेड अप्रेंटिस के लिए वॉक-इन इंटरव्यू 8 मई से 13 मई 2025 तक आयोजित होगा और रिपोर्टिंग का समय सुबह 9 बजे निर्धारित किया गया है। वहीं ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए इंटरव्यू 15 मई से 18 मई 2025 तक चलेगा। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से इंटरव्यू पर आधारित होगी, जिसमें उम्मीदवारों को अपनी योग्यता और कौशल के आधार पर आंका जाएगा।
आवेदन से पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। ट्रेड अप्रेंटिस के लिए www.apprenticeshipindia.org और ग्रेजुएट/टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए https://nats.education.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
एनएमडीसी ने यह स्पष्ट किया है कि 2021 या उससे पहले अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरी कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते। सभी आवेदकों को इंटरव्यू के समय अपने साथ हालिया पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति एवं सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है।