आपणों राजस्थान

Rajasthan News-मर्सिडीज से महंगी शराब की तस्करी का भंडाफोड़, लग्जरी कार समेत तस्कर गिरफ्तार

Rajasthan News-जयपुर में पुलिस की कमिश्नर स्पेशल टीम (सीएसटी) ने रविवार शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मर्सिडीज कार से हो रही अवैध महंगी शराब की तस्करी का पर्दाफाश किया।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीएसटी टीम ने सी-स्कीम इलाके में संदिग्ध मर्सिडीज (नंबर RJ 14 YC 3105) को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर ने तेज रफ्तार में गाड़ी भगा ली।

टीम ने पीछा किया और रामबाग सर्कल पर ट्रैफिक जाम में फंसी कार को ट्रैफिक पुलिस की मदद से रोक लिया।

पुलिस के अनुसार, कार से 288 बीयर की बोतलें और 33 ब्रांडेड शराब की बोतलें बरामद हुईं, जिनकी कीमत 50 हजार रुपये से अधिक आंकी गई है। इसके साथ ही लगभग 50 लाख रुपये की मर्सिडीज कार भी जब्त कर ली गई। मौके से आरोपी सक्षम जैनानी को गिरफ्तार किया गया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सक्षम जैनानी पहले एक कैफे चलाता था और पुलिस की नजर से बचने के लिए लग्जरी कार का इस्तेमाल कर शराब की तस्करी करता था।

पुलिस का मानना है कि आरोपी से पूछताछ में तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। इस कार्रवाई को पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और डीसीपी क्राइम अभिजीत सिंह के निर्देश पर अंजाम दिया गया।

Back to top button
JojobetJojobetCasibomCasibomCasibom Giriş
close