Big news

फेडरेशन कप पर रेलवे की बेटियों का कब्जा…निकी को बेस्ट प्लेयर का खिताब…रोमांचक मैच में उत्तरप्रदेश को मिली हार

भारतीय रेलवे महिला टीम की शानदार सफलता..खिताब पर कब्जा

बिलासपुर—गोरखपुर में 23 से 26 मई 2025 तक 36वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में इंडियन रेलवे की महिला टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। फाइनल मुकाबले में रेलवे टीम ने उत्तर प्रदेश को रोमांचक मुकाबले में 16-14 से हराकर खिताब पर कब्जा किया है।
भारतीय रेलवे की स्वर्ण पदक विजेता टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकी, सुरक्षा,गौरव, काजल, मीनू पंकज सांगवान, ने हिस्सा लिया। सभी खिलाड़ी  दुर्ग,रायपुर और बिलासपुर स्थित रेलवे के अलग अलग विभाग में कार्यरत है। खास तौर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की खिलाड़ी निकी ने प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 5 गोल किए । निकी को ‘बेस्ट प्लेयर’ का सम्मान हासिल हुआ।
जानकारी देते चलें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ही खिलाड़ी आरती यादव, मेकेनिकल विभाग,रायपुर ने उत्तर प्रदेश टीम की तरफ खेलते हुए रजत पदक दिलाने में अहम् योगदान दिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि पर तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे समेत वरिष्ठ अधिकारियों खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
Back to top button
close