Chhattisgarh
टाईम स्क्वायर में पुलिस की रेड कार्रवाई..शांतनु खण्डेवाल समेत 6 जुआरी गिरफ्तार…पांच लाख से अधिक नगदी बरामद
हॉटल के बन्द कमरे में हारजीत का खेल..पहुंच गयी पुलिस

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—तारबाहर ने छत्तीसगढञ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 5 के तहत आधा दर्जन जुआरियों को धर दबोचा है। पकड़े गए सभी जुआरी थाना क्षेत्र स्थित हॉटल टाईम स्क्वेयर के बंद कमरे में हार जीत पर दांव लगाते पकड़े गए। आरोपियो से 52 पत्ती के अलावा फड़ से करीब पांच लाख 16 हजार से अधिक नगद बरामद किया है। तारबाहर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ छापामार कार्रवाई एसीसीयू के साथ अंजाम दिया है।
तारबाहर पुलिस के अनुसार मुखबीर ने जानकारी दिया कि हॉटल टाईम स्क्वेयर के बंद कमरे में जुआरी एकत्रित होकर हारजीत पर दांव लगा रहे हैं। जानकारी पुख्ता होे के बाद मामले से वरिष्ठ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह को अवगत कराया गया। पुलिस कप्तान के आदेश पर टीम ने अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेन्द्र जायसवाल की अगुवाई में ठिकाने पर धावा बोला।इस दौरान कुछ जुआरी भागने के फिराक में पकड़े गए।
कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों से 52 पत्ती समेत मौके से 5 लाख 15000 से अधिक रूप्या बरामद किया है। रेड कार्रवाई में उप निरीक्षक रामनरेश यादव, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह, देवमुन पुहुप का सराहनीय योगदान रहा।
पकड़े गए जुआरियों का नाम,पता,ठिकाना
1) सतीश गुप्ता पिता डीएल गुप्ता निवासी बंगाली पार्क सरकंडा।
2) श्रवण श्रीवास्तव पिता गणेश श्रीवास्तव निवासी गोल बाजार के पीछे।
3) सुरेश कुमार पिता किशन लाल निवासी 27 खोली थाना सिविल लाईन।
4) नरेश गुप्ता पिता आर डी गुप्ता निवासी विनोबा नगर
5)अमित सिंह पिता प्रमोद कुमार निवासी बिल्हा थाना बिल्हा
6) शांतनु खंडेलवाल पिता सुधीर खंडेलवाल निवासी गोडपारा