india

LIC Insurance Schemes – एलआईसी लेकर आई दो नई योजनाएं: जन सुरक्षा और बीमा लक्ष्मी, कम प्रीमियम में मिलेगा बीमा और बचत का लाभ,जानिए फायदा

एलआईसी बुधवार को दो नई स्कीम्स लॉन्च करने जा रहा है। एलआईसी बीमा लक्ष्मी योजना और एलआईसी जन सुरक्षा योजना। ये नॉन-पार्टिसिपेटिंग और नॉन-लिंक्ड योजनाएं हैं।

LIC Insurance Schemes/भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों के लिए दो नई योजनाएं लॉन्च करने की घोषणा की है। एलआईसी ने मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि ये नई योजनाएं — एलआईसी जन सुरक्षा और एलआईसी बीमा लक्ष्मी — बुधवार, 15 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।

LIC Insurance Schemes/इन योजनाओं का उद्देश्य देश के आम और मध्यमवर्गीय लोगों को सस्ती और भरोसेमंद बीमा सुरक्षा प्रदान करना है।

LIC Insurance Schemes/एलआईसी जन सुरक्षा एक कम लागत वाली माइक्रोइंश्योरेंस योजना है, जिसे खासतौर पर निम्न-आय वर्ग के लोगों के लिए तैयार किया गया है। यह नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्लान है, यानी यह बाजार से जुड़ा नहीं है और इसमें कोई बोनस नहीं दिया जाएगा। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत है — कम प्रीमियम में जीवन सुरक्षा।

एलआईसी का कहना है कि इसका मकसद समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को बीमा की सुविधा सुलभ बनाना है।

वहीं एलआईसी बीमा लक्ष्मी योजना एक ऐसी नई जीवन बीमा और बचत योजना है जो सुरक्षा और निवेश दोनों का लाभ देती है।

यह भी नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्लान है। इसमें पॉलिसीधारक को जीवन बीमा कवरेज के साथ मैच्योरिटी पर बचत भुगतान भी मिलेगा। यह योजना उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो भविष्य की आर्थिक सुरक्षा के साथ बचत का स्थिर विकल्प चाहते हैं।

दोनों योजनाओं की घोषणा के बाद मंगलवार को एलआईसी का शेयर हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई पर एलआईसी का शेयर 0.49% (₹4.40) की बढ़त के साथ ₹901.65 पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप ₹5,70,293.42 करोड़ रुपये रहा। पिछले छह महीनों में इस शेयर में करीब 17% की तेजी देखी गई है, जबकि एक साल में इसमें लगभग 6% की गिरावट दर्ज हुई है।

Back to top button
close