india

IMD Alert-सितंबर की शुरुआत भारी बारिश के साथ, IMD ने इन इन राज्यो के लिये अलर्ट जारी किया

राजस्थान में मानसून का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो हफ्तों तक राज्य में बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। विभाग ने आज 37 जिलों में भारी वर्षा की आशंका जताई है, जिनमें बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर और सवाई माधोपुर जैसे जिले शामिल हैं।

IMD Alert-देशभर में इस साल मानसून ने जमकर बरसात की है और अगस्त के आखिरी दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सितंबर महीने की शुरुआत में भी कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

लगातार हो रही बरसात से बांध, तालाब, नदियां और झीलें ओवरफ्लो हो रही हैं। वहीं, पहाड़ी इलाकों में बारिश का विकराल रूप देखने को मिल रहा है और कई जगह बादल फटने जैसी घटनाएं सामने आई हैं।

राजस्थान में मानसून का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो हफ्तों तक राज्य में बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। विभाग ने आज 37 जिलों में भारी वर्षा की आशंका जताई है, जिनमें बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर और सवाई माधोपुर जैसे जिले शामिल हैं।

अगस्त के आखिरी दिन ही दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भारी बारिश से सावधान रहने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सितंबर के पहले सप्ताह में भी राजधानी और आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

मध्य प्रदेश के बीचोंबीच से गुजर रही मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से यहां बारिश का दौर लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में सूबे के कई हिस्सों में ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग में भारी बरसात की चेतावनी के साथ अलर्ट जारी किया गया है।

IMD Alert/उत्तराखंड में लैंडस्लाइड और अति भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर खतरनाक साबित हो सकता है। IMD ने 4 सितंबर तक अति भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और चमोली जिलों में भूस्खलन और बाढ़ जैसी परिस्थितियां पैदा हो सकती हैं।

बिहार में 4 सितंबर तक बरसात और वज्रपात का अलर्ट

बिहार में भी 4 सितंबर तक भारी बारिश और बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा। मौसम विभाग ने आज पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण और गोपालगंज जैसे जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, पटना, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और पूर्णिया सहित 30 से अधिक जिलों के लिए अगले चार दिनों तक बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वज्रपात के दौरान खुले स्थानों से दूर रहें और पेड़ों के नीचे खड़े न हों।

Back to top button