Big news

DA Hike 2025-ओडिशा सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, 8.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा फायदा

केंद्र के बाद अब राज्य सरकारों द्वारा डीए बढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया है। राजस्थान यूपी और असम के बाद अब अक्षय तृतीया से पहले ओडिशा की माझी सरकार ने डीए में वृद्धि का ऐलान किया है।

DA Hike 2025-केंद्र सरकार की ओर से जनवरी 2025 से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद अब राज्य सरकारें भी इस दिशा में कदम उठा रही हैं। इसी कड़ी में ओडिशा सरकार ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की सरकार ने महंगाई भत्ते को 53% से बढ़ाकर 55% कर दिया है।

DA Hike 2025-यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी मानी जाएगी और इसका लाभ राज्य के 8.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा।

DA Hike 2025-मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, यह वृद्धि सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत लागू की जाएगी।

अप्रैल माह के वेतन के साथ डीए की बढ़ी हुई राशि मई 2025 में कर्मचारियों को दी जाएगी। साथ ही जनवरी, फरवरी और मार्च का एरियर भी मई में जारी किया जाएगा।

इससे पहले अक्टूबर 2024 में भी ओडिशा सरकार ने डीए में 3% की बढ़ोतरी की थी, जो जुलाई 2024 से प्रभावी हुई थी। तब डीए 50% से बढ़कर 53% हुआ था।

यह फैसला केंद्र सरकार के हालिया फैसले के अनुरूप है, जिसमें जनवरी 2025 से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 53% से बढ़ाकर 55% कर दिया गया था। इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असम जैसी राज्य सरकारों ने भी डीए बढ़ाने की घोषणा की थी।

अब ओडिशा सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को आर्थिक राहत मिलेगी, खासकर ऐसे समय में जब महंगाई लगातार बढ़ रही है।

Back to top button