DA Hike 2025- जुलाई 2025 में DA बढ़ोतरी की बड़ी खबर…कर्मचारियों को मिल सकता है 3% तक महंगाई भत्ता, सैलरी में आएगा खास फर्क

DA Hike 2025-केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए जुलाई 2025 में महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) में अच्छी बढ़ोतरी की संभावना बनती नजर आ रही है।
हाल ही में लेबर ब्यूरो ने मई 2025 के लिए जो ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (CPI-IW) जारी किया है, उसमें 0.5 अंकों की बढ़त दर्ज की गई है। इस बढ़त के साथ इंडेक्स अब 144 पर पहुंच गया है, जो अप्रैल में 143.5 और जनवरी में 143.2 था।
DA Hike 2025-यह लगातार दूसरा महीना है जब CPI-IW इंडेक्स में उछाल देखने को मिला है।
जानकारों की मानें तो यह संकेत है कि जुलाई 2025 में DA में 3% तक की बढ़ोतरी तय मानी जा सकती है। इससे पहले तीन महीने लगातार इंडेक्स में गिरावट देखी गई थी, लेकिन अब ट्रेंड पलटा है। अगर यह रफ्तार बनी रही तो लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों की जेब में राहत की रकम पहुंचेगी।
महंगाई भत्ता सीधे बेसिक सैलरी से जुड़ा होता है। यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है और DA 58% हो जाता है, तो उसे हर महीने करीब 1,500 रुपये अधिक मिलेंगे।
DA Hike 2025-यानी DA के रूप में उसे कुल 29,000 रुपये प्रति माह मिलने लगेंगे, जिससे कुल सैलरी में भी सुधार होगा। पिछली बार सरकार ने जनवरी 2025 में DA में 2% की बढ़ोतरी की थी और उसे 53% से बढ़ाकर 55% कर दिया था।
हालांकि अंतिम निर्णय जून 2025 के CPI-IW आंकड़े के आधार पर लिया जाएगा, जिसे लेबर ब्यूरो जुलाई की शुरुआत में जारी करेगा। अब तक का रुझान कहता है कि जून में इंडेक्स गिरा नहीं है, बल्कि बढ़ता ही आया है, जिससे 3% की बढ़ोतरी का अनुमान मजबूत होता जा रहा है।
इस बार भी DA की गणना देशभर के 88 औद्योगिक केंद्रों और 317 खुदरा बाजारों से एकत्रित आंकड़ों के आधार पर तय की जा रही है।