Chhattisgarh
Chhattisgarh Nikay Chunav 2025 Results-महापौर रहे एजाज ढेबर अपनी पार्षद नही बचा पाए

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Chhattisgarh Nikay Chunav 2025 Results-रायपुर। नगर निगम में कांग्रेस के पूर्व महापौर एजाज ढेबर इस बार अपनी पार्षदी नहीं बचा पाए । संवेदनशील घोषित किए गए इस वार्ड के चुनाव पर पूरी रायपुर की निगाह थी ।
Chhattisgarh Nikay Chunav 2025 Results-इससे पहले एजाज पिछले दो चुनाव मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड से जीतते आए थे। वहां से उनकी पत्नी आरजूमन ढेबर ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीत लिया।
ढेबर अपने निवास स्थान वाले पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड से पहली बार चुनाव लड़े और अपनी पार्षदी नहीं बचा पाए। अपनी हार पर एजाज ने कहा कि यहां चुनाव भाजपा प्रत्याशी नहीं। प्रशासन लड़ रहा था।
इसलिए नतीजे ऐसे आए। चुनाव में जनता के निर्णय का सम्मान करते हुए एजाज ने कहा कि वह जमीनी स्तर के नेता है । जनसमस्या से जुड़े हर मुद्दे को उठाते रहेंगे।