Chhattisgarh Nikay Chunav 2025 Results- निर्दलीय प्रत्याशी ने 361 मतों से दी शिकस्त

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025 Results-राजनांदगांव। मोहला-मानपुर- अं.चौकी जिले की एकमात्र निकाय अं.चौकी नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी अनिल मानिकपुरी ने जीत हासिल की।
मानिकपुरी ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर कांग्रेस से बगावत की थी। बागी होने के बाद उन्होंने स्वतंत्र रूप से चुनाव लडऩे का फैसला किया था। आज आए परिणाम में मानिकपुरी ने भाजपा प्रत्याशी गुलाब गोस्वामी को 361 वोटों से शिकस्त दी।
कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही। मानिकपुरी पूर्व में भी नगर पंचायत अध्यक्ष रहे हैं। वे पत्रकारिता से भी जुड़े हुए हैं। कांग्रेस ने बेहतर स्थिति होने के बावजूद मानिकपुरी को टिकट से वंचित कर दिया।
बताया जाता है कि क्षेत्रीय विधायक भोलाराम साहू मानिकपुरी को टिकट देने के खिलाफ थे। विधायक की पसंद पर कांग्रेस ने मनीष साहू को अधिकृत किया था। शानदार जीत के साथ मानिकपुरी ने अपनी काबिलियत को साबित किया