Chhattisgarh

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025 Results-कांग्रेस बीजेपी की सीधी टक्कर वाले वार्डों में नोटा ज्यादा

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025 Results/रायपुर ।रायपुर नगर निगम चुनाव में जिन वार्ड में सिर्फ दो प्रत्याशी (कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने) ही मैदान में थे वहां नोटा पर वोट ज्यादा पड़े हैं।

इससे माना जा रहा है कि यहां वोटरों ने दोनों पार्टी के प्रत्याशियों को स्वीकार नहीं किया। इनमें दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए प्रतिष्ठा पूर्ण रहे पं भगवती चरण शुक्ल वार्ड में भाजपा प्रत्याशी अमर गीदवानी और कांग्रेस के एजाज ढेबर के बीच सीधी टक्कर रही।

इस वार्ड में 141 मतदाताओं ने नोटा बटन दबाकर दोनों दलों के प्रत्याशियों को अस्वीकार किया। इस वार्ड में दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के अलावा कोई निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहा था।

पूरे 70 वार्ड में नोट के सबसे अधिक वोट संत कबीर दास वार्ड में 166 पड़े।

यहां भी सिर्फ भाजपा तथा कांग्रेस के दो ही कैंडिडेट थे। इसके बाद पं ईश्वरी चरण शुक्ल आमा नाका एरिया में 121 नोट के वोट पड़े।Chhattisgarh Nikay Chunav 2025 Results

Back to top button