Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस: 02 से 04 नवंबर तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का होगा आयोजन

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस/जांजगीर-चांपा/कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की गंभीरता से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित समाधान शासन की प्राथमिकता है, अतः प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से लें और समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आगामी छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस कार्यक्रमों की तैयारी के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में 02 नवंबर से 04 नवंबर 2025 तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा शासन की उपलब्धियों, योजनाओं एवं परियोजनाओं पर आधारित विकास प्रदर्शनी लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही, स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएँ, जिनमें छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति की झलक दिखाई दे। उन्होंने 01 से 05 नवंबर 2025 तक सभी जिला मुख्यालयों के शासकीय भवनों पर रोशनी करने के निर्देश दिए। साथ ही निजी संस्थानों को भी भवनों में रोशनी करने हेतु प्रोत्साहित करने कहा। स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान शासन की कल्याणकारी योजनाओं एवं हितग्राही मूलक योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
      कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक ग्रामीण परिवार इस योजना से जुड़ें। पात्र हितग्राहियों को आवेदन प्रक्रिया, सब्सिडी की सुविधा और जनसमर्थ पोर्टल के जरिए मिलने वाले बैंक ऋण की जानकारी स्पष्ट रूप से दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायत स्तर पर बैठकें आयोजित कर ग्रामीणों को जागरूक किया जाए तथा नोडल अधिकारी सुनिश्चित करें कि योजना की जानकारी हर घर तक पहुँचे।

कलेक्टर ने जिले में आगामी धान खरीदी की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान खरीदी केंद्रों की व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें। किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले के किसानों का ई-केवाईसी आधार सीडिंग कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि किसानों से सीधे संपर्क स्थापित कर जिन किसानों की ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग अभी तक लंबित है, उन्हें शीघ्र पूरा कराया जाए ताकि किसी भी किसान को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाई न हो।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिरायु टीम लगातार और सतत रूप से स्कूलों में जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि बच्चों का प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से और समय पर किया जाना अत्यंत आवश्यक है ताकि बीमारियों का शीघ्र पता लगाकर उनका उपचार किया जा सके। कलेक्टर ने यह भी कहा कि सभी स्कूलों में चिरायु टीम के दौरे की मॉनिटरिंग रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत की जाए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड और वय वंदना योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनना चाहिए ताकि उसे निःशुल्क उपचार सुविधा का लाभ मिल सके।
      कलेक्टर ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए नामांतरण, बटांकन, खसरा, जाति प्रमाण पत्र सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा निराकरण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में उन्होंने छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव, मनरेगा, किसान सम्मान निधि योजना, पीएम आवास योजना सहित विभिन्न विषयों पर समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री हिमांशु डोंगरे, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री आर के तंबोली सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button
close