Chhattisgarh

CG NEWS:प्रथम मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी की 79वीं जयंती पर  अभनपुर में विशेष आयोजन

CG NEWS :रायपुर, । रायपुर ज़िला ग्रामीण जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष  माखन ताम्रकार के नेतृत्व में  29 अप्रैल को  अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय  अजीत जोगी  की 79वीं जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर शासकीय अस्पताल अभनपुर में मरीज़ों को फल वितरण, दिनभर सेवाभावी कार्यक्रम सहित अनेक आयोजन की तैयारी की जा रही है।

इस जयंती कार्यक्रम में पार्टी की सुप्रीमो डॉ. रेणु जोगी तथा प्रदेश अध्यक्ष  अमित जोगी शामिल होंगे। इसके अलावा, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में भाग लेंगे।
रायपुर ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष माखन ताम्रकार ने कहा यह आयोजन स्वर्गीय अजीत जोगी जी के जन-कल्याणकारी विचारों और उनकी सेवाभावी विरासत को समर्पित है। हमारा यह प्रयास है कि जोगी जी के सिद्धांतों को आम जनता तक पहुँचाया जाए।

Back to top button