Chhattisgarh

CG NEWS:कांग्रेस कार्यालय सहित कवासी लखमा की संपत्ति अटैच, ED ने की सबसे बड़ी कार्रवाई, बेटे की 6 करोड़ की संपत्ति भी जब्त

CG NEWS:रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ईडी ने इस घोटाले के मुख्य आरोपी और जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा की संपत्तियों को अटैच कर लिया है। साथ ही, उनके बेटे हरीश लखमा की 6 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियाँ भी जब्त कर ली गई हैं।

इस कार्रवाई की सबसे बड़ी बात यह है कि सुकमा स्थित कांग्रेस कार्यालय भवन को भी ईडी ने अटैच कर दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब देश में किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यालय को अवैध आय से जुड़ी संपत्ति बताकर जब्त किया गया हो।

कवासी लखमा पर आबकारी घोटाले में संलिप्त रहने और अवैध रूप से अर्जित धन को अचल संपत्तियों में निवेश करने के आरोप हैं। ईडी की जांच में यह सामने आया है कि उनके बेटे हरीश लखमा ने शराब ठेकों और टेंडर प्रक्रिया में पिता के प्रभाव का इस्तेमाल कर करोड़ों की काली कमाई की। इसी रकम से उसने सुकमा में भूमि, भवन और अन्य संपत्तियाँ खरीदीं।

जिन संपत्तियों को अटैच किया गया है उसमें  सुकमा में स्थित बहुमूल्य भूमि,एक आलीशान भवन,कई बैंक खातों में जमा करोड़ों की राशि और सुकमा का कांग्रेस कार्यालय भवन शामिल है।

ईडी का कहना है कि यह कांग्रेस कार्यालय भवन भी हरीश लखमा के नाम पर दर्ज है और इसे घोटाले की आय से खरीदा गया था।

ईडी की इस कार्रवाई से राज्य में राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। है। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का जीवंत उदाहरण है। वहीं, कांग्रेस ने अभी तक इस पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन पार्टी के भीतर हलचल तेज हो गई है।

पूर्व मंत्री कवासी लखमा पहले से ही आबकारी घोटाले में जेल में बंद हैं। उन पर घोटाले का मास्टरमाइंड होने का आरोप है। इस ताजा कार्रवाई से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

Back to top button