Bilaspur

झूठे वादों का काला खेल: युवती से लगातार शोषण, रिपोर्ट दर्ज होते ही आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। महिला संबंधी अपराध पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकंडा पुलिस ने शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को रिपोर्ट दर्ज होने के महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने 10 अगस्त 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पिता ने बताया कि उसकी जान-पहचान के युवक कान्हा यादव उर्फ कान्हा कौशल ने जान से मारने की धमकी देकर, दहिक शोषण किया। बार-बार मना करने के बाद भी आरोपी ने शादी का झांसा देकर लगातार संबंध बनाया। बाद में शादी से इनकार कर दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम ने तत्काल कार्रवाई की।

टीम ने 11 अगस्त 2025 को प्रभात चौक चिंगराजपारा निवासी 27 वर्षीय आरोपी कान्हा कौशल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

Back to top button