Big newsBilaspurChhattisgarh

BJP के नेता चाहते थे मैं भी शरणागत हो जाऊं, लेकिन हम हेमंत बिस्वा नहीं”.. शायराना अंदाज में बोले भूपेश…गिरफ्तारी से डरते नहीं.. छत्तीसगढ़ में भी हुई वोट चोरी

बिलासपुर। कोटा में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में पत्रकारों से बेबाकी से बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार, चुनाव आयोग और केंद्र पर तीखे वार किए।

बघेल ने कहा—“आज प्रदेश में आदिवासी CM हैं, लेकिन आदिवासियों के अधिकारों का खुला हनन हो रहा है। नक्सली बताकर उन्हें जेल भेजा जा रहा है, फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं, सैकड़ों केस लादे जा रहे हैं।

पिछले 20 महीनों में 35-40 हजार आदिवासी प्रदेश छोड़ने को मजबूर हुए।

तमनार में अदाणी के लिए जंगल काटे जा रहे हैं, जबकि हमारी सरकार में जिन गांवों में सामुदायिक पट्टे दिए थे, वहां अब उजाड़ मचाया जा रहा है। आदिवासी CM को सिर्फ़ उद्योगपतियों के हित साधने का चेहरा बनाया गया है।”

वोट चोरी पर हमला बोलते हुए बघेल ने कहा—“आंकड़े और तथ्य के साथ राहुल गांधी ने जो खुलासा किया, उसने लोगों का भरोसा हिला दिया।

लोकसभा चुनाव में कांकेर सिर्फ़ 1800 वोट से हारे, राजनांदगांव में 4400 वोट से, विधानसभा में भी कांकेर, पत्थलगांव, अंबिकापुर में मामूली अंतर से हार हुई। यह साफ़ है—हमारे वोट चोरी हुए।

निर्वाचन आयोग अब भाजपा का आनुषंगिक संगठन बन गया है। यहां दाल में काला नहीं, पूरी दाल काली है। आयोग के अध्यक्ष और मेंबर मोदी जी के कृपापात्र हैं।”

प्रदेश में खाद की किल्लत पर बघेल ने कहा—“DAP, यूरिया की कमी है, कालाबाजारी चरम पर है और नकली खाद खुलेआम बिक रही है।

पानी का संकट गहराता जा रहा है, केवल खुड़िया बांध खोलने से किसानों का भला नहीं होगा। अरुण साव पूरे प्रदेश के डिप्टी CM हैं, लेकिन उनकी चलती नहीं। अब तक एक किलोमीटर सड़क भी नहीं बनी।”

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर तंज कसते हुए बोले—“साय जी शेषनाग की सैया में विश्राम कर रहे हैं। स्कूलों में शिक्षक नहीं, बिजली बिल और कटौती दोनों बढ़ रहे हैं। दिल्ली जाकर मंत्रिमंडल विस्तार का सपना देखा, लेकिन बुलावा बिहार चुनाव की तैयारी के लिए था।”

EVM को लेकर बघेल ने कहा—“जिस दिन EVM हाथ लगी, पता चलेगा कैसे मेनिपुलेट करते हैं। जहां EVM बनती है, वहां बैलेट पेपर से चुनाव होते हैं। मतदाता के मन से शक खत्म होना चाहिए, लेकिन छत्तीसगढ़ में वोट चोरी हुई है, यह हम पहले दिन से कह रहे हैं।”

कोंडागांव में बांग्लादेशी मुद्दे पर बोले—“भाजपा का तरीका साफ़ है—बहुसंख्यक को साधो, अल्पसंख्यक को सताओ। जब तमनार में अदाणी के गुंडे आदिवासियों और महिलाओं को परेशान कर रहे थे, तब बजरंग दल चुप क्यों था? सब वोट का खेल है।”

नेहरू पर हमले को लेकर कहा—“नेहरू आज भी प्रासंगिक हैं, तभी भाजपा-आरएसएस के नेता उन्हें कोसकर अपनी राजनीति साध रहे हैं। समस्या आए तो नेहरू का नाम लेकर छिप जाते हैं। यह कुर्सी है, जनाजा नहीं—कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते।”

ED और CBI पर निशाना साधते हुए बघेल ने कहा—“मेरे घर तीन बार छापा पड़ा, बेटे से 9 घंटे पूछताछ हुई, हर बार वही सवाल। चैतन्य के जन्मदिन पर भी गिरफ्तारी की गई। BJP जॉइन करते ही नेताओं के सारे आरोप खत्म हो जाते हैं। मुझसे भी उम्मीद की गई कि मैं भाजपा में आ जाऊं, लेकिन हम डरने वाले नहीं। हम हेमंत बिस्वा शर्मा नहीं हैं।” ईडी की तलवार को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि हम गिरफ्तारी से नहीं डरते हैं।

भाजपा नेताओं की दुर्दशा पर बोले—“कभी अधिकारी रेणुका सिंह से थर-थर कांपते थे, अब उन्हें चेंबर से भगा रहे हैं। महादेव सट्टा अभी भी चल रहा है, डबल इंजन सरकार में प्रोटेक्शन मनी दिल्ली तक जा रही है।”

मोदी-ट्रम्प दोस्ती पर कहा—“दोस्त… दोस्त न रहा। नरेंद्र मोदी की बेइज्जती हो तो भी देश के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

बघेल ने सभी चुनावों के लिए एक वोटर लिस्ट की मांग का समर्थन करते हुए कहा—“वन नेशन वन इलेक्शन की बात करने वाले पहले एक वोटर लिस्ट बनाएं, तभी ईमानदारी साबित होगी।”

Back to top button
casibomultrabet girişbets10 girişgrandpashabet girişholiganbet girişvaycasino girişjojobetholiganbet girişcasibomcasibom giriş