जिसका डर वही हुआ….रेत माफिया ने ट्रैक्टर से आरक्षक को रौंदा…हाईकोर्ट ने जताई चिंता..कहा प्रदेश की ऐसी हालत
रेत माफिया ने कांस्टेबल को ट्रैक्टर से रौंदा

बिलासपुर—बलरामपुर जिला के कन्हार नदी से अवैध रेत खनन रोकने गए कांस्टेबल को रेत माफिया ने कुचल कल मार डाला। खबर को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है। अवकाश कालीन पीठ में सुनवाई के दौरान चीफ ज्टिस ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर बात है। स्टेट अफेयर्स की ऐसी हालत की कल्पना नहीं की जा सकती है। कोर्ट ने तत्काल अवैध खनन पर रोक लगाने को कहा है।
जानकारी देते चलें कि शासन और बड़े अधिकारियों के आदेश पर बलरामपुर में पदस्थ आरक्षक शिव बचन सिंह कन्हार नदी में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने गये। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने आरक्षक को सीधे सीधे रौंद दिया। जिसके चलते आरक्षक शिव बच्चन सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना को मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा बहुत ही गंभीरता से लिया। उन्होने मंगलवार को अवकाशकालीन पीठ में सुनवाई करते हुए घटना की निंदा की। चीफ जस्टिस ने कहा कि अवैध खनन रोकने निर्देश के बाद भी प्रदेश की यह हालत है। निश्चित रूप से यह घटना दिल दहला देने वाली है। घटना बहुत ही गंभीर है। समझा जा सकता है कि स्टेट अफयर्स की ऐसी हालत है.। हाई कोर्ट ने मामले में खनिज सचिव और वन विभाग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले में अगली सुनवाई 9 जून को होगी
जानकारी देते चलें कि बलरामपुर जिला के सनावल थाना क्षेत्र में कन्हार नदी से अवैध रेत खनन रोकने वन विभाग की तरहफ से कार्रवाई की जा रही थी। टीम में मृतक आरक्षक शिव बचन सिंह भी शामिल थे। शिवबच्चान ने रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर को रोका। लेकिन ट्रैक्टर चालक ने आरक्षक को कुचलते हुए ट्रैक्टर को लेकर भाग गया। घायल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। ले जाते समय उसकी मौत हो गई।