Rain Alert in India: राजस्थान और मध्यप्रदेश में गर्मी का कहर, लू और आंधी के बीच राहत की उम्मीद सीमित
मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने ट्रफ की वजह से प्रदेश में गरज-चमक और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को ग्वालियर-जबलपुर समेत 19 जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, इंदौर और उज्जैन में गर्मी का असर बरकरार रहेगा।

Rain Alert in India: राजस्थान और मध्यप्रदेश में इस समय भीषण गर्मी लोगों को झुलसा रही है। शुक्रवार को तापमान कई जिलों में 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
Rain Alert in India:राजस्थान के बाड़मेर, पिलानी और गंगानगर में तापमान क्रमशः 44.4 और 44.5 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि जैसलमेर, बीकानेर और जयपुर जैसे इलाकों में दोपहर के बाद बादल छाए रहे लेकिन इससे गर्मी में कोई राहत नहीं मिली।
मौसम विभाग ने राजस्थान के 15 जिलों में 27 अप्रैल से हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और बाड़मेर जैसे जिलों में तेज धूलभरी आंधी और लू चलने की संभावना जताई गई है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 30 अप्रैल तक पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का यह दौर जारी रह सकता है।
Rain Alert in India: वहीं मध्यप्रदेश में तापमान का स्तर कुछ शहरों में 44 डिग्री को पार कर गया है। खजुराहो 44.6 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि शिवपुरी और दमोह में भी तापमान 43 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ।
प्रदेश में 11 शहर ऐसे रहे जहां पारा 43 डिग्री या उससे अधिक पहुंचा। मौसम विभाग ने यहां अगले चार दिन गरज-चमक और हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। ग्वालियर, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, डिंडोरी जैसे जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे बड़े शहरों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी ही रहा जहां थोड़ी राहत महसूस की गई और तापमान 36.2 डिग्री दर्ज किया गया।