Big news
हवा में उड़ती मोटरसायकल देख रोमांचित हुए लोग…ट्रैफिक पुलिस ने खाली कराया सड़क…एजेंसी मालिकों का काटा चालान
ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई..एजेंसी मालिकों का सामान जब्त..

बिलासपुर—-यातायात पुलिस ने थाना पुलिस के साथ महाराणा प्रताप चौक स्थित अन्डर ब्रिज सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाया। सड़क पर डिस्प्ले लगाकर बिखरे सामानों को ट्रैफिक पुलिस ने जब्त किया। यातायात अतिरिक्त पुलिस कप्तान रामगोपाल करियारे ने जानकारी दिया कि पिछले कई दिनों से सभी दुकान संचालकों को लगातार निर्देश दिया जा रहा है। बावजूद इसके दुकान संचालक सड़क पर सामान फैलाकर यातायात को बाधित कर रहे है। इसी क्रम में आज महाराणा चौक क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान सामान जब्ती के साथ चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
जानकारी देते चलें कि पिछले कुछ दिनों से यातायाता और थाना पुलिस टीम संयुक्त रूप से अभियान चलाकर यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है। पुलिस टीम जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक कर यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश भी दे रही है। इसके अलावा पुलिस की जम्बो टीम शहर में रैली कर लोगों को जागरूक भी कर रही है। बावजूद इसके लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। खासकर दुकानदार जहां तहां सड़क पर सामान फैलाकर व्यापार करने से बाज नहीं आ रहे है। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसी क्रम में यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने लोगों को जनजागरूक करने और अतिक्रमण के खिलाफ महाराणा प्रताप चौक क्षेत्र में अभियान चलाया। तिफरा ओवर ब्रिज के नीचे और राजीव गांधी चौक के पास बाइक एजेंसी के डिस्प्ले को हटाते हुए सामान को कब्जे में लिया। आवागमन बाधित करने के जुर्म में चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया।
यातायात अतिरिक्त पुलिस कप्तान रामगोपाल करियारे ने बताया कि बाइक एजेंसी मालिक को नियमित रूप से कई बार मुख्य सड़क पर वाहन प्रदर्शनी लगाने से मना किया गया था। निर्देश के बावजूद किसी प्रकार का परिवर्तन देखने को नहीं मिला। आज पुलिस की संयुक्त टीम ने निगम के साथ सड़क पर लगाए जा रहे प्रदर्शनी के खिलाफ एक्शन लिया है। सड़क पर विखरे सामान समेत बाइक को कब्जे में लिया गया। साथ ही चालानी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
बताते चलें कि बड़े दुकानदारों के खिलाफ यातायात पुलिस कार्रवाई के दौरान लोगों की भीड़ जमकर देखने को मिली। लोगों ने जेसीबी के माध्यम से हवा में उड़ती मोटरसायकल को देखकर रोमांचित महसूस किया। साथ ही एजेंसी के टेंट सामग्री, वाहन, वाहन रेम्प, और सामग्रियों की जब्ती के बीच दहशत के खुशी भी जाहिर किया।
सोना साहू वर्सेस छत्तीसगढ़ शासन के मामले में बुधवार 23 अप्रैल को अवमानना मामले की सुनवाई हुई। इस पर सरकार की ओर पेश हुए अधिवक्ता ने एक हफ्ते का समय मांगा गया हैं जिसे मंजूर करते न्यायालय ने एक हफ्ते के भीतर भुगतान करने का आदेश दिया है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो व्यक्तिगत रूप से स्कूल शिक्षा सचिव को उपस्थित होने का निर्देश भी दिया है।
बताते चले कि सोना साहू वर्सेस छत्तीसगढ़ शासन का जो क्रमोन्नत वेतन मामला है यह सोना साहू के पक्ष में हाई कोर्ट की और सुप्रीम कोर्ट में सोना साहू के पक्ष में आया है। जिसमें एरियस का भुगतान स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से लंबित है जिसे लेकर अवमानना याचिका की सुनवाई आज हुई है।
क्रमोन्नत वेतनमान का मामला है यह उन हजारों शिक्षकों के लिए एक वरदान जैसा है जो एक ही पद में रहकर सालों से सेवा देते आ रहे हैं और संविलियन के बाद भी उनकी स्थिति वही की वही मतलब जिस पद में थे उसी पद में रहे इन्हें क्रमोन्नत वेतन मान की पात्रता थी जो नहीं मिली।
शिक्षाकर्मी से नियमित शिक्षक बनने के दौर में ऐसे कई मौके आए जब सात साल की सेवा पूरी होने के बाद शिक्षा कर्मी संवर्ग में कुछ सहायक शिक्षक, शिक्षक बन गए कुछ शिक्षक व्याख्याता बन गए कुछ सहायक शिक्षक प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक बने तो कुछ मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक बने व्याख्याता एलबी के भाग्य में 1998 से संविलियन के बाद तक पदोन्नति से जुड़ा कोई लाभ नहीं आया व्याख्याता
वही के वही रहे..!
इसी अव्यवस्था को लेकर सोना साहू ने एक लंबी न्यायालीन लड़ाई लडी हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में आया लेकिन क्रमोन्नत का भुगतान अभी लंबित है।
उच्च न्यायालय बिलासपुर में आज इस अवमानना मामले की सुनवाई के दौरान मनीष मिश्रा,बसंत कौशिक रंजीत बनर्जी,रविन्द्र राठौर,शेषनाथ पाण्डेय,दिनेश राठौर,कोमल साहू ,दिलीप लहरें ,रियाज अंसारी, डी एल पटेल,मुकुट अनिल, जे शेखर राव,संजय कौशिक,हरीश गोपाल,सुरेश नेताम और कई अन्य बिलासपुर उच्च न्यायालय में आए थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे