BilaspurChhattisgarh

अपराधगढ़ में बदलता छत्तीसगढ़…? चाकू की धार पर बदमाशों ने दण्डाधिकारी को लूटा..घटना के बाद चलते आटो से फेंका

तहसील दण्डाधिकारी से चाकू की नोक पर लूटपाट..

बालोद—घटना बलौद की है। इवनिंग वाक करने निकले तहसीलदार के साथ आटो सवार बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया है। बदमाशों े घटना को खुलेआम शहर के चौक में अंजाम दिया है। लूटपाट से पहले बदमाशों ने तहसीलदार को जबरदस्ती आटो में बैठाया। इसके बाद चाकू की धार पर लूटपाट किया। काम को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने दण्डाधिकारी को चलते आटो से बाहर फेंक दिया। तहसीलदार की शिकायत पर पुलि ने अपराध दर्ज कर लिया है। बहरहाल शहर में जमकर चर्चा है कि जब जिले का बड़ा अधिकारी सुरक्षित नहीं,…तो आम आदमी की सुरक्षा की चिन्ता कौन करे। फिलहाल अपराध दर्ज करने के साथ ही पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही है। 

       धीरे धीरे अमन का टापू कहा जाने वाला छत्तीसगढ़ अपराधियों का सैरगाह बनता जा रहा है। सरकार के तमाम दावों के बीच अपराध पर अंकुश लगते नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला बालोद शहर का है। इवनिंग वाक करने निकले तहसीलदार के साथ शहर के चौर में लूटपाट का मामला सामने आया है। घटना के बाद मामले में तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने स्थानीय पुलिस थाना पहुंचकर अपराध दर्ज कराया। और फिर देखते ही देखते ही खबर जनता तक पहुंच गयी। घटना के बाद लोगों मे आक्रोश और भय दोनो है।

दण्डाधिकारी यानी तहसीलदार बालोद तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। अपनी रिपोर्ट में आशुतोष ने बताया कि शाम को टहलने निकला। इसी दौर शहर के मधु चौक स्थित स्टेट बैंक के पास एक आटो आकर रूखा। आटो में कुल चार लोग सवार थे। चारो आटो सवार बाहर आने के बाद रास्ता पूछा। और जबरदस्ती कर धक्का मारकर आटो में बैठाया।

आसुतोष के अनुसार चलते आटो में आरोपिोयों ने चाकू दिखाया और जान से मारने की धमकी दी। फिर चाकू की धार पर आरोपियों ने लूटपाट को अंजाम दिया। पैंट से पर्स निकालकर दिया। पर्स करीब सात रूपयों के अलावा अन्य जरूरी दस्तावेज के साथ पहचान पत्र लेकर आरोपी भाग गए।

लूटपाट के बाद चलते आटो से आरोपियों ने धक्का मारकर बाहर फेंक दिया। मामले मे पुलिस के अनुसार अपराध दर्ज कर लिया गया है। टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। जगह जगह लगे कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। बहरहाल गटना के बाद स्थानीय लोगों में ना केवल जमकर आक्रोश है…बल्कि उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर भय भी सताने लगी है।

Back to top button