ChhattisgarhBilaspur
मुख्य सचिव दयानन्द ने लिया जायजा…प्रधानमंत्री कार्यक्रम तैयारियों लिया जायजा..बैठक में कह दी अधिकारियों से यह बात
3+2 हैलिपेड,...9 पार्किंग...150 टायलेट..120 सेक्टर में बैठक व्यवस्था.

बिलासपुर—मुख्यमंत्री के सचिव पी.दयानन्द ने आज यानी शनिवार को मोहभठ्ठा का दौरा किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल आमसभा के लिए तैयार हो रहे प्रस्तावित स्थल और तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री सचिव दयानन्द ने विशाल सभा प्रस्तावित पर युद्धस्तर चल रही तैयारियों की एक एक गतिविधियों का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि सभी तैयारियां 25 मार्च तक पूरी करें। इस दौरान जिला कलेक्टर अवनीश शरण, एसएसपी रजनेश सिंह, निगम आयुक्त अमित कुमार समेत प्रशासन के आलाधिकारी विशेष रूप से मौजूद थे।
जानकारी देते चलें कि 30 मार्च को बोदरी तहसील के ग्राम मोहभठ्ठा में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ को विकास कार्यों की सौगात देंगे। साथ ही विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री आगमन को लेकर पिछले पन्द्रह दिनों से जिला प्रशासन लगातार युद्धस्तर पर तैयारियां में जुटा है।
शनिवार को मुख्यमंत्री के सचिव पी.दयानन्द प्रधानमंत्री की प्रस्तावित बिलासपुर यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने बिलासपुर पहुंचे। मोहभठ्ठा पहुंचकर दयानन्द सुरक्षा प्रोटोकॉल समेत एक एक गतिविधियों और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बदलते मौसम को ध्यान में रखकर तैयारी रखने को कहा। दयानन्द ने निर्देश दिया कि सभास्थल के साथ ही पार्किंग की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम राज्य स्तरीय है। बिलासपुर के साथ ही राज्य के कोने कोने से लोग प्रधानमंत्री को सुनने आएंगे।
अधिकारियों के साथ बैठक कर पी दयानन्द ने कहा कि विशाल आमसभा पहुंचने वाले किसी भी हितग्राही को परेशानी नहीं करना पड़े। सुरक्षा प्रोटोकाल के चलते दो-तीन घण्टे पहले हितग्राहियों को सभा स्थल पहुंचना होगा। अनुमान है कि कम से कम 2 लाख लोग प्रधानमंत्री को सुनने आएंगे।
दयानन्द ने सभास्थल पर मुख्य मंच, हेलीपेड, ग्रीन रूम, सांस्कृतिक मंच, हितग्राहियों और अतिथियों की बैठक व्यवस्था का जाया लिया। उन्होंने सभास्थल के करीब बनाये गये पार्किंग स्थलों का भी मुआयना किया। पार्किंग स्थल पर जनसुविधाएं विकसित करने को कहा।
3+2 हैलीपेड की व्यवस्था
बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण ने मुख्यमंत्री के सचिव को अब तक की तैयारियों से अवगत कराया। बताया कि प्रधानमंत्री की सभास्थल 55 एकड़ के विशाल मैदान में आयोजित की जा रही है। प्रधानमंत्री और स्टॉफ के उतरने के लिए स्थल के किनारे तीन हेलीपेड बनाए गए हैं। स्थल के एक किनारे पर दो अतिरिक्त हेलीपेड बनाये जा रहे हैं। इस हैलीपेड पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के सुरक्षित है। सभास्थल के आस-आस 9 पार्किंग स्थल तैयार हो चुके हैं। कुल मिलाकर 100 एकड़ से ज्यादा जमीन पर प्रधानमंत्री की विशाल सभा प्रस्तावित है।
120 सेक्टर में बैठक व्यवस्था
कलेक्टर ने जानकारी दिया कि रूट चार्ट के अनुसार अलग अलग रूट के लिए पार्किंग की कलर कोडिंग कर जिलेवार आरक्षित रखा गया है। सभास्थल में पांच डोम खड़े होंगे। सभी डोम मिलाकर 120 सेक्टर मेें लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। प्रत्येक सेक्टर में एक से डेढ़ हजार लोग बैठ सकेंगे। पानी, नाश्ता, दवा और साफ-सफाई से जुड़े लगभग 7 कर्मचारी सहयोग करेंगे। लोग 4-5 घण्टे तक सभास्थल पर ठहरेंगे, इसलिए लगभग डेढ़ सौ पक्का टॉयलेट रूम भी बनाया जा रहा है। 25 मार्च के बाद सभास्थल की बा्रण्डिंग और फिनिशिंग का कार्य किया जायेगा। इस दौरान एसएसपी रजनेश सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का ब्यौरा दिया। पी दयानन्द तैयारियों को लेकर संतोष भी जाहिर किया।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे