BilaspurChhattisgarh
BIG BREAKINGः 99 दिनो में 15 करोड़ की लेन-देन…आनलाइन ठगों से 100 सिम बरामद…पुलिस ने तीन महाठगों को पकड़ा
आरोपियों ने 100 अधिक बैंक खातों को 50-50 हजार में खरीदा..

बिलासपुर—-जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई कर आनलाइन ठगी के मास्टर माइन्ड तीन महाठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार अंतर्राज्यीय गिरोह के आरोपियों ने वेवसाइट के माध्मम से इन्वेस्टमेन्ट और पार्ट टाइम नौकरी का झांसा दिया। इस दौरान करीब 49 लाख रूपयों से अधिक ठगी किया है। पड़ताल के दौरान जानकारी मिली है कि गिरफ्तार आरोपी 99 दिनो में 15 करोड़ से अधिक राशि यूएसडीटी और क्रिप्टोकरेंसी से किया है। आरोपियों ने ठगी के दौरान पिछले एक साल में 100 अधिक बैंक खातों को 50 लाख में खरीद कर ठगी की गतिविधियों को अंजाम दिया है। रजनेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 3(5) और आईटी एक्ट 66(डी) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम पता,ठिकाना
1) शाकिब अंसारी निवासी मकान नं. 605/01 तैबा मस्जिद के पास शांतिनगर, भिवंडी थाना शांतिनगर जिला थाणे महाराष्ट्र।
2 अंसारी मेराज मोहम्मद अकरम निवासी मेराज्जुन नबी मस्जिद के बगल वाली गली,आमपाड़ा निजामपुरा शांतिनगर भिवंडी।
3) अंसारी फुजैल अहमद निवासी मौलाना आजाद नगर आमीना मस्जिद के पास, मुन्ना सेठ बिल्डिंग निजामपुर भिवंडी थाणे।
पुलिस कप्तान ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने शुक्रवार को बड़ी ठगी का खुलासा करते हुए अन्तर्राज्यी महाठगों को बेनकाब किया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि विवेकानन्द नगर मोपका सरकन्डा निवासी सौरभ साहू आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कुल काठियापारा बेमेतरा में शिक्षक का काम करते हैं। थाना पहुंचकर सौरभ ने बताया कि दिसम्बर 2024 में व्हाट्सएप्प नम्बर 7400820751, 9600593974, 7330828658 से ज्योतिकृष्णा, एडवाईजर हेल्सबर्ग की तरफ से हर्षद नामक व्यक्ति ने मैसेज भेजा। एडवरटाइज में ऑनलाईन पार्ट टाईम जॉब का आफर दिया गया था।
पार्ट टाइम जॉब और इन्वेस्ट का झांसा
आरोपियों ने पार्ट टाईम जॉब और मुनाफा कमाने के लिये हेल्सबर्ग वेबसाईट में पैसे इंवेस्ट करने को कहा। इस दौरान आरोपियों ने झांसा में लेने के लिए मुनाफा के लिए बड़े ब़ड़े सपने दिखाए। पुलिस कप्तान ने पत्रकारों को जानकारी दिया कि प्रभाव में आकर सौरभ ने अलग-अलग किश्तों में कुल 48,91,061 रुपये जमा किया।
पुलिस ने सौरभ के साथ धोखाधड़ी की शिकायत को गंभीरता से लिया। अपराध दर्ज कर संयुक्त टीम को सख्त कार्रवाई करने को कहा गया। विवेचना के शिकायत कर्ता के साथ धोखाधडी करने वाले व्यक्तियों के संबंध में सायबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल अद्यतन रिपोर्ट, ठगी की रकम प्राप्त करने में उपयोग किये बैंक खातों को खंगाला गया। बैंक खाता धारकों की जानकारी, ऑनलाईन ट्रांजेक्शन समेत अन्य तकनीकी जानकारी को एकत्रित किया गया।
छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी भिवंडी जिला थांणे स्थित शांतिनगर के रहने वाले हैं। जानकारी के बाद स्पेशल टीम को निरीक्षक विजय चौधरी की अगुवाई में भिवंडी थाणें के लिए रवाना किया गया। लगातार पतासाजी के दौरान पुलिस टीम को जानकारी मिली कि भिवंडी निवासी आरोपी अंसारी मेराज मोहम्मद अकरम, अंसारी फुजैल और शाकिब अंसारी को ऑनलाईन ठगी का काम करते हैं।
इस तरह दिया ठगी को अंजाम
जानकारी हासिल होने के बाद पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से तीनोे आरोपियों को तलब किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि साथियों के साथ ऑनलाईन गेमिंग, ट्रेडिंग, वर्क फ्राम होम, रेटिंग रिव्यू, बीमा पॉलिसी और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लोगों को झांसा लिया। अधिक मुनाफा का लालच देकर ठगी की गतिविधियों को अंजाम दिया है। ऑनलाईन ठगी में फर्जी सिम, बैंक खाता ,टेलीग्राम और बायनेंस ग्रुप का उपयोग करना बताया।
रजनेश सिंह ने जानकारी दिया कि आरोपियो ने पूछताछ फर्जी बैंक खाता और सिम कार्ड की आवश्यकता होने पर टेलीग्राम ग्रुप और बायनेंस ग्रुप के माध्यम से विभिन्न राज्यों से प्रत्येक बैंक खाता 50 हजार रूपये में खरीदा। एक-एक सीम कार्ड 1 हजार रूपये देकर कुरियर से मंगाया। ठगी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मोबाईल हैण्डसेट आस-पास के दुकानों से 4-5 हजार रूपये में खरीदा है।
आरोपियों से सम्पत्ति कागजात बरामद
प्रकरण में आरोपी शाकिब अंसारी ने ठगी की राशि से भिवडी, खण्डुपारा में 400 वार जमीन 65 लाख रूपये में खरीदा है। जानकारी के बाद राशि को होल्ड कराने बैंक से पत्राचार किया गया है। 11 नग मोबाईल 12 नग सिम कार्ड, जमीन खरिदी एग्रीमेंट, सोने चांदी के बिल और विभिन्न बैंक के पासबुक, एटीएम कार्ड जब्त किया गया है। आरोपी अंसारी मेराज से एक मोबाईल और आरोपी अंसारी फैजुल अहमद से एक मोबाईल, एक एटीएम कार्ड, एक चेकबुक की जब्ती हुई है।
पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड में लिया गया है। इसके अलावा घटना में शामिल अन्य आरोपियों समेत ठगी की रकम को पुलिस पूछताछ कर रही है।
अधिकारियों की थपथपाई पीठ
रजनेश सिंह ने कार्यवाही में राजेन्द्र जायसवाल,अनुज कुमार ,निमितेश सिंह,समेत रेंज सायबर थाना बिलासपुर निरीक्षक विजय चौधरीउप निरीक्षक अजय वारे, सहायक उप निरीक्षक सुरेश पाठक, प्रधान आरक्षक विक्कू सिंह सैयद साजिद, आरक्षक दीपक कौशिक, विजेंद्र मरकाम एवं थाना शांतिनगर भिवंडी जिला थांणे महाराष्ट्र पुलिस आरक्षक दीपक सांनप, भूषण पाटिल , की विशेष सराहना करने के साथ पीठ थपथपाई है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे