Big news

प्रधानमंत्री विशाल आमसभा को करेंगे संबोधित…30 मार्च को देंगे करोड़ॉं की सौगात..कलेक्टर,एसपी ने बतायी व्यवस्था रणनीति

कलेक्टर ने बताया वाट्सअप से जुडेंगे अधिकारी..सभी की छुट्टी निरस्त

बिलासपुर…प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर प्रवास पर होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। मोदी 30 मार्च को बिल्हा तहसील स्थित ग्राम मोहभठ्ठा में विशाल आम सभा को संबोधित करेंगेै। विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास  करेंगे। कलेक्टर अवनीश शरण और पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की सफलता के लिए जवाबदारी सौंपी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर प्रवास के दौरान मोहभट्ठा में विशाल आमसभा को संबोधन के साथ विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। कलेक्टर अवनीश शरण ने आज अधिकारियों को तैयारियों को दिशा निर्देश दिया है। साथ ही उन्होने बताया कि सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए अलग से व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया गया है। कार्यक्रम संपन्न होने तक अधिकारियों की छूट्टी निरस्त रहेगी।

     कलेक्टर ने बताया कि सभी अधिकारिोयं को मुख्यालय में रहकर मोबाईल फोन हमेशा चालू रखेंगे। बिलासपुर जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश है कि सौंपे गये दायित्व को पूरी शिद्दत के साथ जिम्मेदारी को निभाएं। महत्वपूर्ण कार्य में जरा भी चूक स्वीकार नहीं की जायेगी । तैयारी के समन्वय के लिए नगर निगम आयुक्त अमित कुमार को नोडल अधिकारी और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है।

कलेक्टर ने कहा कि हालांकि यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम है। मेजबान जिला होने के कारण हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। कार्यक्रम में राज्यभर से विभिन्न योजनाओं के लगभग 2 लाख हितग्राहियों के आने की संभावना है। कार्यक्रम की तैयारी तीन चरणों में की जानी है। प्रथम चरण में होली त्योहार तक ग्राउण्ड क्लियरेंस, पार्किंग प्लान तथा समारोह स्थल तक पहुंच मार्ग तैयार किए जाएंगे। कार्यक्रम में आने वाले को किसी भी हालत में एक से डेढ़ किलोमीटर से ज्यादा पैदल चलने की जरूरत नहीं होगी। दूसरे चरण में 16 से 25 तारीख तक स्थल पर डोम और टेन्ट तैयार किए जाएंगे। तीसरे चरण में केवल फिनिशिंग तैयारी की जायेगी। बारिश, धूप अथवा तेज हवा को सहन कर सकने वाले टेन्ट खड़े किये जाएंगे।

पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने कहा कि बिलासपुर की पुलिस अभी तक व्हीव्हीआईपी ड्यूटी में अच्छा प्रदर्शन किया है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल और शहर में सुरक्षा जांच बढ़ाने को भी कहा है। कार्यक्रम स्थल के आस-पास मधुमक्खियों के छत्ते न हो, इसका परीक्षण कर लिया जाये। डीएसपी और इससे उच्च स्तर के पुलिस अधिकारियों को विभिन्न सेक्टरों के लिए नोडल अधिकारी बनाए जा रहे हैं। बिलासपुर जिले की भौगोलिक स्थिति एवं यहां काम कर चुके पुलिस अधिकारियों को भी कार्यक्रम में ड्यूटी लगायी जा रही है। एसपी ने भीड़ प्रबंधन के गुर भी सुझााए। उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन बीच सड़क में न उतारे। सभी वाहन केवल पार्किंग में ही आगन्तुकों को उतारेंगे। पुलिस अधिकारी इसे विशेष रूप से देखेंगे।

कलेक्टर ने कहा कि सभास्थल, पार्किंग एवं रास्तों में संकेतक चिन्ह सुस्पष्ट अक्षरों में प्रदर्शित किया जाये। समारोह स्थल के साथ पार्किंग में भी एम्बुलेंस एवं चिकित्सा स्टाफ सुलभ रहना चाहिए। प्रत्येक सेक्टर में एक मितानिन जीवन रक्षक दवा के साथ उपलब्ध रहेगी। पार्किंग स्थल पर स्वच्छ पेयजल, छाया, शौचालय, एनाउंस सिस्टम अनिवार्य रूप से होने चाहिए। समारोह स्थल के आस-पास भी पर्याप्त संख्या में टॉयलेट्स होने चाहिए। समारोह स्थल पर विकास कार्यो पर आधारित प्रदर्शनी भी सजायी जायेगी। कलेक्टर ने व्हीआईपी आगमन को देखते हुए 25 तारीख से सरकारी और एसईसीएल, एनटीपीसी और रेल्वे के रेस्ट हाउस को अधिग्रहित करने के निर्देश भी दिए। कार्यक्रम से संबंधित ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी जिले के एडीएम शिवकुमार बनर्जी को सौंपी गई है।

Back to top button
close