सर्राफा व्यापारी से बस में 90 लाख की चोरी — रतनपुर पुलिस अलर्ट मोड पर, एसएसपी ने कसा शिकंजा

बिलासपुर/रतनपुर…राजधानी रायपुर के सर्राफा व्यापारी के साथ एक बड़ी उठाईगिरी की वारदात सामने आई है। व्यापारी किशोर कुमार रावल, जो रायपुर निवासी हैं, अंबिकापुर व्यापारिक यात्रा पर गए थे। वे जब बस से रायपुर लौट रहे थे, तभी उनकी नींद का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशों ने लगभग 90 लाख रुपये के ज्वेलरी से भरा बैग पार कर दिया।
रायपुर पहुंचने पर जब व्यापारी ने बैग गायब देखा तो तत्काल बस के सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई। इसमें साफ दिखा कि तीन से चार संदिग्ध युवक, जो अंबिकापुर से बस में व्यापारी के पीछे सवार हुए थे, उन्होंने रतनपुर के बीच रास्ते में मौका देखकर बैग अपने कब्जे में ले लिया और रतनपुर स्टॉपेज पर उतर गए।
इस घटना के बाद व्यापारी ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने धारा 303(2), 3, 5 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों का संकलन कर विशेष टीम गठित की है, जो संदिग्धों की लोकेशन और गतिविधियों का विश्लेषण कर रही है।
एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा — “पुलिस टीम लगातार अभियान चला रही है, तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच प्रगति पर है। बहुत जल्द हमारी टीम आरोपी के गिरेबान तक पहुंच जाएगी।”
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बस स्टैंड, रतनपुर क्षेत्र और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की जा सके।