BilaspurChhattisgarh

स्वदेशी ही आत्मा, आत्मनिर्भर भारत ही लक्ष्य” — अमर अग्रवाल का आह्वान, बिलासपुर सम्मेलन में गूंजा ‘मेक इन इंडिया, प्राउड ऑफ इंडिया’ का नारा

बिलासपुर…भारतीय जनता पार्टी विधानसभा बिलासपुर द्वारा “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” को लेकर मंगलवार को स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में एक भव्य विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और पूर्व मंत्री, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि “स्वदेशी केवल आर्थिक नीति नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है। यह हमारी संस्कृति, परंपरा और आत्मनिर्भरता की जड़ है।”

खादी से लेकर सेमीकंडक्टर तक—स्वदेशी का नया युग

अमर अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत ‘मेक इन इंडिया’, ‘स्टार्टअप इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसे अभियानों के माध्यम से स्वदेशी को नई दिशा दे रहा है।
उन्होंने कहा, “अब स्वदेशी केवल खादी या दीये तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह मिसाइल से लेकर सेमीकंडक्टर तक, भारतीय भाषाओं और ज्ञान परंपराओं से लेकर विश्व स्तरीय उद्योगों तक पहुंच चुका है।

 भारत ने दिया आत्मनिर्भरता का प्रमाण दि

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना वैक्सीन के लिए कतार में थी, तब भारत ने न सिर्फ अपनी 140 करोड़ जनता को सुरक्षित किया, बल्कि 100 से अधिक देशों को जीवनदायिनी वैक्सीन उपलब्ध कराई।
“यही है आत्मनिर्भर भारत की सच्ची पहचान — ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेड बाय इंडियंस’ का मंत्र,” उन्होंने कहा।

हर घर स्वदेशी — हर मन आत्मनिर्भर

भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने सम्मेलन की प्रस्तावना रखते हुए कहा, “आइए हम सब यह संकल्प लें कि हम स्वदेशी अपनाएंगे, गर्व से कहेंगे ‘यह स्वदेशी है’। हमारा लक्ष्य है — हर घर स्वदेशी, घर-घर आत्मनिर्भर।”
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का निर्माण तभी संभव है जब जनता इस अभियान को गली-गली और घर-घर तक पहुंचाए।

इस अवसर पर महापौर पूजा विधानी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, सभापति विनोद सोनी, जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह भोगल, जिला मंत्री चंदना गोस्वामी, चंद्रप्रकाश बाजपेयी, किशोर राय, दुर्गेश पांडेय, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कश्यप, शैलेन्द्र यादव, देवेन्द्र पाठक, राकेश लालवानी, मनोज सोनी, दीपक साहू, निरजा सिन्हा, धीरेन्द्र केशरवानी, मनीष अग्रवाल, जुगल अग्रवाल, महेश चंद्रिकापुरे, अनुज टंडन, अमित तिवारी, प्रकाश यादव, संदीप दास, देवेश खत्री सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button
close