Himachal Pradesh Weather- आसमानी आफत का ‘ऑरेंज’ कहर, 15 अगस्त तक राहत नहीं! NH-305 समेत 360 सड़कें बंद, घर से निकलने से पहले जानें अपने जिले का हाल

Himachal Pradesh Weather/हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे देवभूमि की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
Himachal Pradesh Weather/इसी बीच मौसम विभाग ने सोमवार से गुरुवार तक के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी करते हुए कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ घोषित कर दिया है। यह अलर्ट इस बात का संकेत है कि आने वाले दिन प्रदेशवासियों के लिए और भी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।
इस आसमानी आफत का असर सीधे तौर पर यातायात व्यवस्था पर पड़ा है। राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग NH-305 के एक हिस्से समेत कुल 360 सड़कें भूस्खलन और बाढ़ के कारण बंद हो चुकी हैं, जिससे कई इलाके पूरी तरह से कट गए हैं।
सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में मंडी और कुल्लू शामिल हैं, जहां क्रमशः 212 और 92 सड़कें बंद हैं, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का यह सिलसिला शनिवार रात से ही जारी है, जिसमें कांगड़ा में सर्वाधिक 68.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
इस मानसून ने अब तक हिमाचल को गहरे जख्म दिए हैं। 20 जून को मानसून की दस्तक के बाद से अब तक बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं, जैसे अचानक आई बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन में 116 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 37 लोग अभी भी लापता हैं। राज्य को अब तक 1,989 करोड़ रुपये से अधिक का भारी आर्थिक नुकसान हो चुका है
। इसके अलावा, 132 पावर ट्रांसफार्मर और 520 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं, जिससे दूर-दराज के इलाकों में बिजली-पानी का संकट गहरा गया है।
लगातार बारिश के कारण प्रदेश की नदियां और नाले उफान पर हैं, और कई बांधों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। प्रशासन द्वारा बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश को फिलहाल बारिश से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। विभाग ने 15 अगस्त तक कई स्थानों पर गरज और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ भी जारी रखा है.