india

Bihar Weather- मौसम का डबल अटैक: उत्तर बिहार में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, दक्षिण में सताएगी उमस, जानें आपके जिले का हाल

इसके अलावा उत्तर बिहार के 8 अन्य जिलों दरभंगा, वैशाली, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में भी भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इन क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने, मेघ गर्जन और वज्रपात का भी बड़ा खतरा बताया गया है।

Bihar Weather-अगस्त महीने में मॉनसून बिहार पर कहीं मेहरबान है तो कहीं इसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। राज्य के लगभग सभी जिलों में लगातार हो रही बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिले हुए हैं, वहीं कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो गए हैं।

सोमवार को भी मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिलेगा, जहाँ उत्तर और दक्षिण बिहार के मौसम में भारी अंतर रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने एक बड़ी चेतावनी जारी करते हुए कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर बिहार में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है और यहाँ भारी से बहुत भारी वर्षा की प्रबल संभावना बनी हुई है। विभाग ने खास तौर पर 9 जिलों, जिनमें पूर्वी चंपारण, सिवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और मधुबनी शामिल हैं, के लिए सुबह से ही ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

इसके अलावा उत्तर बिहार के 8 अन्य जिलों दरभंगा, वैशाली, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में भी भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इन क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने, मेघ गर्जन और वज्रपात का भी बड़ा खतरा बताया गया है।

वहीं दूसरी ओर, दक्षिण बिहार में मॉनसून की रफ्तार कुछ धीमी पड़ती दिख रही है।

राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का ही पूर्वानुमान है, जबकि कुछ जगहों पर मौसम लगभग शुष्क भी रह सकता है। बारिश की कमी के कारण इन इलाकों में दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने और उमस भरी गर्मी के बने रहने की आशंका है। हालांकि, दक्षिण बिहार के पूर्वी हिस्से, विशेषकर भागलपुर, खगड़िया और मुंगेर में कुछ अधिक वर्षा हो सकती है।

बीते 24 घंटों के दौरान भी राज्य में मौसम का यही मिला-जुला असर देखने को मिला।

उत्तर बिहार में झमाझम बारिश हुई, जिसमें कटिहार में सबसे अधिक 139.6 मिलीमीटर की अति भारी वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा शेखपुरा में 78.2 और नालंदा में 66.8 मिलीमीटर के साथ भारी बारिश हुई। रविवार को राज्य का सबसे अधिक तापमान मोतिहारी में 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पटना का तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे लोगों को दिनभर उमस का सामना करना पड़ा।

Back to top button