Bilaspur

उफान पर अरपा नदी..बिलासपुर-पेंड्रा मार्ग बंद: बाढ़ में फंसी बोलेरो को जेसीबी ने बचाया

बिलासपुर…लगातार हो रही भारी बारिश ने छत्तीसगढ़ के सामान्य जनजीवन को अस्त्र व्यस्त कर दिया है। बिलासपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही मैं नदी नालों ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। अरपा नदी पूरी तूफान पर है । इसके चलते बिलासपुर पेंड्रा जाने वाले मुख्य मार्ग पूरी तरह से प्रभावित हुआ है । लोग मुख्य मार्ग से इधर उधर ग्रामीण मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। बावजूद इसके छोटे नदी नालों ने सभी का रास्ता रोक दिया है । अरपा इस समय उफान पर है..जिसके चलते बिलासपुर से पेंड्रा जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है

वैकल्पिक रास्ते जलमग्न

वैकल्पिक मार्ग — पीपरखूंटी, मरही माता होते हुए खोगसरा अरपा समेत सहायक नदी नालों के तेज बहाव में डूब चुका है। पानी की रफ्तार और गहराई को देखते हुए मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को और अधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

 जेसीबी से चला रेस्क्यू ऑपरेशन

चेतावनियों के बावजूद कुछ लोग  वाहन चालन के  समय भारी लापरवाही का परिचय दे रहे हैं। शनिवार शाम खैरा-चपोरा पुल पर एक बोलेरो वाहन चालक ने बहते पानी के बीच पुल पार करने की कोशिश की..लेकिन वाहन बीच पुल में ही फंस गया। बोलेरो तेज बहाव में डगमगाने लगी। समय रहते जेसीबी मशीन की मदद से वाहन को बाहर निकाला गया,.. इस तरह लोगों के प्रयास से एक बड़ी दुर्घटना को डाला जा सका।

प्रशासन की बार-बार चेतावनी

प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि नदी-नालों के समीप न जाएं, बहते पानी को पार करने की कोशिश न करें,..  हालात किसी भी समय और बिगड़ सकते हैं। बिलासपुर और जीपीएम जिले के अधिकांश नदी-नाले खतरे के निशान के ऊपर बह रहे हैं।

जनजीवन प्रभावित, आवागमन ठप

लगातार बारिश से शहरों और ग्रामीण इलाकों में जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर बिजली आपूर्ति और नेटवर्क सेवा भी बाधित हुई है

Back to top button