Big news

खनिज विभाग ने तीन चैन माउन्टेन किया जब्त…हाइवा और आधा दर्जन ट्रैक्टर पुलिस के हवाले…400 हाइवा रेत भी बरामद

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में 400 हाइवा रेत बरामद

बिलासपुर—खनिज विभाग की टीम ने  रेत के अवैध खनन,परिवहन, भण्डारण पर  ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने कार्रवाई के दौरान 2 चैन माउंटेन मशीन समेत 02 हाइवा सीज़ किया। इसके अलावा अवैध रूप से भंडारण कर रखे गए 400 हाइवा रेत और मिट्टी को कब्जे में किया है।
खनिज विभाग की टीम खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है।  इस क्रम में शनिवार को खनिज अमला ने ग्राम भिलोनी, जोंधरा, कुकुरदीकला, अमलडीहा, उदइबंद और अन्य क्षेत्रों में धावा बोला। खनिज परिवहन कर रहे वाहनों को रोककर जांच पड़ताल अभियान चलाया।
अमलडीहा उदईबन्द में धावा
खनिज टीम ने रात्रि लगभग 3-4 बजे अमलडीहा और उदईबंद रेत खदान क्षेत्र का निरीक्षण किया। अमलडीहा रेत खदान क्षेत्र से रेत का  अवैध उत्खनन करते  एक चैन माउंटेन मशीन और 1 हाइवा वाहन को सीलबंद किया गया। इसी तरह ग्राम उदईबंद रेत खदान क्षेत्र से भी खनिज रेत का उत्खनन करते 1 चैन माउंटेन और  1 हाइवा  को जब्त किया गया। खदान क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंची खनिज टीम को देखकर मौके से वाहन चालक और ऑपरेटर भाग खड़े हुए।
रेत और मिट्टी का अवैध भण्डार जब्त
       इस तरह मौके पर पाये गए वाहनों को खनिज विभाग ने सीज़ किया। साथ ही  खदान संचालको को उत्खनन शर्तों के उल्लंघन किये जाने पर नोटिस चस्पा किया। खनिज की टीम ने लाल खदान मस्तूरी रोड तोरवा के पास डंप लगभग 200 हाइवा रेत  और 200 हाइवा मिट्टी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किए जाने पर जब्त किया गया।
वाहन पुलिस के हवाले
       जानकारी देते चलें कि 13 मई को कुदुदंड क्षेत्र से खनिज रेत का परिवहन करते विभाग ने 4 ट्रैक्टर बरामद कर कोनी थाना के हवाले किया था। 15 मई को भी खनिज टीम ने कार्रवाई कर करही कछार,सेंदरी, निरतू, घुटकू क्षेत्र का निरीक्षण किया । करही कछार क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन करते 1 चैन माउंटेन मशीन को सीलबंद किया था। निरतू क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करते 3 ट्रैक्टर वाहनों को जब्त कर कोनी के हवाले किया गया था। सोढाखुर्द क्षेत्र से अवैध रूप से लगभग 150 हाइवा भण्डार किए गए रेत को जब्त किया था।
3 चैन मांउटेन समेत 2 हाइवा बरामद
 खनिज अधिकारी रमाकान्त सोनी ने बताया कि पिछले 5 दिनों के भीतर खनिज विभाग ने रेत के अवैध उत्खनन पर 3 चैन माउंटेन 2 हाइवा सीज़ किया है। अवैध परिवहन करते सात ट्रेक्टर को जब्त कर पुलिस के हवाले किया है।  लगभग 350 हाइवा रेत का अवैध भण्डार को जब्त किया है।

Back to top button