india

7th pay commission- दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, जाने DA में कितनी बढ़ोतरी, बढ़ेगा वेतन

केंद्र सरकार के 1.2 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक गुड न्यूज है। सरकार कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है।

7th pay commission,DA Hike/केंद्र सरकार के 1.2 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए इस दिवाली खुशखबरी आने वाली है। सूत्रों के मुताबिक सरकार महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।

यह बढ़ोतरी जुलाई 2025 से पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू होगी और अक्टूबर की सैलरी के साथ 3 महीने का एरियर मिलने की संभावना है।

जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए नया DA
वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों का DA 55% है। नए संशोधन के बाद यह 58% हो जाएगा। सरकार हर साल दो बार डीए संशोधन करती है—पहला जनवरी-जून चक्र में होली से पहले और दूसरा जुलाई-दिसंबर चक्र में दिवाली से पहले। इस साल दिवाली 20-21 अक्टूबर को है और पिछली बार सरकार ने 16 अक्टूबर को बढ़ोतरी का ऐलान किया था।

डीए की गणना 7वें वेतन आयोग के फॉर्मूले से की जाती है, जिसमें 12 महीनों के CPI-IW (Consumer Price Index for Industrial Workers) का औसत लिया जाता है। जुलाई 2024 से जून 2025 तक का औसत 143.6 रहा, जिसके आधार पर नया DA 58% निर्धारित किया गया है।

कर्मचारियों और पेंशनर्स को कितना फायदा?7th pay commission

अगर किसी कर्मचारी का बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो मौजूदा 55% डीए पर उसे 9,900 रुपये मिल रहे थे। अब 58% होने पर यह राशि 10,440 रुपये हो जाएगी। यानी हर महीने 540 रुपये का फायदा होगा।
इसी तरह, अगर किसी की मूल पेंशन 20,000 रुपये है, तो नए डीए के साथ लगभग 600 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।

आखिरी डीए संशोधन, अब निगाहें 8वें वेतन आयोग पर/7th pay commission

यह डीए बढ़ोतरी खास है क्योंकि यह 7वें वेतन आयोग का आखिरी संशोधन होगा। 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। अब कर्मचारियों की नजरें सरकार पर टिकी हैं कि वह 8वें वेतन आयोग की प्रक्रिया को कब तेज करती है। फिलहाल सरकार ने Terms of Reference (ToR) को अंतिम रूप नहीं दिया है और आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति भी लंबित है।

Back to top button
close